मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस
मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस : पुराने जमाने में जब गांव तथा शहरों में दिन और रात में सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए बिजली आती थी तब अंधेरे में रोशनी करने के लिए लालटेन का इस्तेमाल किया जाता था।
फिर मार्केट में मोमबत्ती आने लगी और लालटेन का इस्तेमाल धीरे-धीरे कम होने हो गया। लालटेन को जलाने के लिए केरोसिन का इस्तेमाल किया जाता था जो कि महंगा आता था तथा हर महीने प्रत्येक परिवार को सरकार की तरफ से एक निश्चित मात्रा में ही दिया जाता था।
लेकिन मोमबत्ती के आने से लोगों को काफी आसानी हो गई। आप चाहे जितनी मोमबत्ती बाजार से खरीद सकते हैं तथा जहां चाहे, जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं।

धीरे-धीरे मोमबत्ती का इस्तेमाल त्यौहार, शादी तथा पार्टियों में भी किया जाने लगा। आजकल बाजार में बहुत प्रकार की खुशबूदार मोमबत्ती आने लगी है।
आज मैं आपको मोमबत्ती के बिजनेस के बारे में जानकारी दूंगा।
जैसे मोमबत्ती बिजनेस को किस प्रकार शुरू करें, मोमबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल कहां से खरीदें, मोमबत्ती बनाने की मशीन कहां से खरीदें, मोमबत्ती बनाकर कहां बेचे, मोमबती बिजनेस के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए।
Table of Contents
मोमबत्ती का इस्तेमाल कहां कहां होता है।
कुछ लोग सोचते होंगे कि आजकल मोमबत्ती का इस्तेमाल इतना ज्यादा नहीं किया जाता है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि वे लोग गलत सोचते हैं।
आजकल तो ज्यादा महंगी तथा खुशबूदार मोमबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। बड़े-बड़े होटलों में जब नए कपल डिनर के लिए जाते हैं तो वह कैंडल लाइट डिनर करना ज्यादा पसंद करते हैं।
घरों में पूजा पाठ करने में, होली, दीपावली तथा नवरात्रों में भी घर को जगमगाने में मोमबत्तियां इस्तेमाल की जाती है।
ईसाई धर्म के लोग चर्च में भगवान यीशु के सामने अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए मोमबत्ती जलाते हैं।
त्योहारों पर मंदिरों को मोमबत्ती तथा दीपक की रोशनी में नहलाया जाता है।
बच्चों तथा बड़ों का जन्मदिन मनाने तथा शादी की सालगिरह मनाने के लिए मोमबत्ती काम में ली जाती है।
कुछ स्थानों कि मोमबत्ती काफी फेमस होती है जैसे नैनीताल।
जब भी कोई पर्यटक वहां घूमने जाता है तो अपने साथ नैनीताल कि स्पेशल डिजाइन वाली मोमबत्ती जरूर खरीद कर लाता है।
होटलों में मनाई जाने वाली पार्टियों में भी मोमबत्ती मोतियों का इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अलावा मोमबत्ती कि विदेशों में भी काफी डिमांड रहती है बल्कि वहां तो भारत से भी ज्यादा डिमांड रहती है।
आप विदेशों में भी अपना प्रोडक्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं जैसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड आदि।

मोमबत्ती के प्रकार तथा डिजाइन
मार्केट में अलग-अलग प्रकार के मोमबत्तियां आती हैं तथा इनका इस्तेमाल भी अलग-अलग जगह पर किया जाता है।
1. साधारण मोमबत्ती
साधारण मोमबत्ती का इस्तेमाल घरों में बिजली चले जाने पर तथा होली, दीपावली पर किया जाता है।

2. डेकोरेशन मोमबत्ती
शादी, पार्टी तथा किसी स्पेशल प्रोग्राम में इनका इस्तेमाल सजावट के लिए किया जाता है।

3. बर्थडे मोमबत्ती
इनका इस्तेमाल बर्थडे मनाने में किया जाता है यह मोमबत्ती 0 से 9 तक के अंकों के आकार की होती हैं।

4. खुशबूदार मोमबत्ती
खुशबू वाली मोमबत्ती होटल में डिनर के साथ समय इस्तेमाल की जाती है इससे डिनर करने वाले कपल को एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है।

मोमबत्ती बनाने के लिए जरूरी सामान
1.वैक्स
मोमबत्ती बनाने के लिए Wax का इस्तेमाल किया जाता है वैक्स का मतलब “मोम” होता है।
मार्केट में अलग-अलग प्रकार के वैक्स मिलते हैं जैसे Soy Wax, Paraffin Wax, Bees Wax, Palm Wax आदि।
मोमबत्ती बनाने के लिए Paraffin वैक्स का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं क्योंकि यह आसानी से मार्केट में मिल जाता है तथा इसमें रंग भी आसानी से मिल जाते हैं।
सभी प्रकार के वैक्स की कीमत में थोड़ा बहुत अंतर होता है आप जिस स्थान पर रहते हैं वहां कौन सा वैक्स सस्ता मिलेगा यह आपको पता करना पड़ेगा।
2. धागा
दूसरी चीज जिसका मोमबत्ती बनाने में इस्तेमाल किया जाता है वह है धागा। आपको किस प्रकार की मोमबत्ती बनानी है उसी हिसाब से धागा खरीदना होगा। मार्केट में धागे के बड़े-बड़े रोल भी आते हैं तथा छोटे-छोटे कटे हुए धागे भी आते हैं।
3. रंग
मोमबत्ती को आकर्षक बनाने के लिए आपको अलग-अलग रंग का इस्तेमाल करना चाहिए।
एक ही रंग कि मोमबत्तियां ज्यादा आकर्षक नहीं दिखती।
4. परफ्यूम
मोमबत्ती बनाने में परफ्यूम का भी इस्तेमाल किया जाता है।
आजकल मार्केट में सुगंधित मोमबत्तियों की काफी डिमांड है।
अलग-अलग रंगों कि कीमत भी अलग-अलग होती है यह 400 से 1500 रुपए तक मार्केट में मिल जाता है।
5. गैस तथा बर्तन
इन सब चीजों के अलावा आपके पास मोम को गर्म करने के लिए गैस तथा बर्तन भी होने चाहिए।
6. मोमबत्ती बनाने की डाई
अगर आप छोटे लेवल पर किस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको मार्केट में अलग-अलग प्रकार की साइज तथा shape की डाई मिल जाएंगी।
लेकिन अगर आपके पास बजट है तो आप मोमबत्ती बनाने की मशीन भी खरीद सकते हैं।
मोमबत्ती बनाने की मशीन दो तरह कि आती है ऑटोमेटिक तथा सेमी ऑटोमेटिक।
मशीन में आपको सिर्फ मोम डालना है और तापमान सेट करना है और मशीन आपको अपने आप मोमबत्ती बनाकर दे देगी मशीन खरीदने पर आपका खर्चा 50,000 से ₹1 लाख तक आएगा।

मोमबत्ती बनाने का तरीका
मोमबत्ती बनाना बड़ा ही आसान है पहले आपको मोम को गर्म करके पिघलाना है उसके बाद उसमें रंग तथा परफ्यूम डालना है।
जिस आकार की आपको मोमबत्ती बनानी है आपके पास उसी आकार की डाई होनी चाहिए।
डाई में मोम डालने से पहले धागे को बीच में सेट करना होता है जैसे ही मोम ठंडा होता आपकी मोमबत्ती बनकर तैयार हो जाती है।

मोमबत्ती को मार्केट में कैसे बेचे
एक बात का ध्यान रखें किसी भी बिजनेस को सेट होने में थोड़ा समय लगता है ऐसा नहीं है कि आज आपने बिजनेस स्टार्ट किया और कल से आपका सामान बिकना शुरू हो जाएगा।
मार्केट में मोमबत्ती को बेचने के लिए आप अपनी खुद की दुकान खोल सकते हैं। दुकान में आप सभी प्रकार के मोमबत्ती बनाकर रख सकते हैं। लोगों तथा घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को मोमबत्ती बेच सकते हैं।
आप शहर के बड़े-बड़े होटलों में भी संपर्क कर सकते हैं। अगर वो लोग आपसे मोमबत्ती नही खरीदते हैं तो उन्हें बताएं कि आप अपनी पार्टी थीम में कैंडल लाइट थीम भी जोड़ सकते हैं।
कैंडल लाइट थीम पार्टी के अंदर लाइट के स्थान पर कैंडल का इस्तेमाल किया जाता है।
आप ऑनलाइन भी अपनी मोमबत्तियां बेच सकते हैं जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि। इसके अलावा आप विदेशों में भी अपना प्रोडक्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा आप वेडिंग डेकोरेशन वाले, बर्थडे पार्टी मैनेजमेंट करने वाली कंपनी से भी संपर्क कर सकते हैं।
त्योहारों के सीजन में भी मार्केट में भी बेच सकते हैं।

निष्कर्ष
मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस काफी मुनाफे वाला बिज़नेस है इस बिज़नेस में compitition भी बहुत कम है।
विदेशों में मोमबत्ती की काफी डिमांड रखती है। उम्मीद करता हूँ कि आपको मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस आईडिया पसंद आया होगा।
डेयरी फार्म बिजनेस – पहले दिन से कमाई शुरु
कैटरिंग बिजनेस आइडिया सालाना 10 लाख से अधिक की कमाई