डांस क्लास बिज़नेस कैसे शुरु करें
डांस क्लास बिज़नेस कैसे शुरु करें : डांस क्लास बिजनेस आइडिया एक ऐसा बिज़नेस आइडिया है जिसे महिला तथा पुरुष दोनों ही कर सकते है।
डांस क्लास बिजनेस के द्वारा आप महीने के हजारों रुपए कमा सकते है।
आजकल अच्छा डांसर होना समाज में एक स्टेटस हो गया है।
आज के समय फैमिली में हर साल किसी न किसी की शादी जरूर होती है या फिर कोई फंक्शन तो जरूर होता है।

अगर आप एक अच्छे डांसर है तो दूसरों को इंप्रेस करने तथा अजनबी लोगों के साथ जुड़ने में यह आपकी बहुत मदद कर सकता है।
जैसे अगर आपने किसी भी शादी में स्टेज पर अच्छा डांस किया तो सभी लोग आपको हमेशा के लिए जान जाएंगे और आपकी कभी भी भूलेंगे नहीं।
Table of Contents
डांस क्लास बिज़नेस कैसे शुरु करें
डांस क्लास बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है। क्योंकि आजकल छोटे छोटे शहरों में एक या दो ही डांस क्लास होती है। जबकि लोगों की संख्या के हिसाब से यह अनुपात बहुत कम है।
दूरदराज वाले लोग वैसे भी इतनी दूर नहीं आ जा सकते। इसलिए वह चाहते हुए भी डांस क्लास ज्वाइन नहीं कर पाते।
ज्यादा नहीं तो अगर आप अपने मोहल्ले में डांस क्लास खोलते हैं। तो भी आपके पास पूरे दिन में 50 से 100 व्यक्ति डांस सिखने के लिए आराम से आ जाएंगे।
डांस क्लास बिजनेस शुरू करने के लिए क्या करें।
डांस क्लास शुरु करने से पहले आपको डांस आना चाहिए।
डांस के बहुत प्रकार होते हैं।
भांगड़ा, पार्टी डांस, हिपहॉप, बेले, जैज़, लिरिकल, ब्रेक डांस, सालसा डांस आदि और भी बहुत प्रकार के डांस होते है।
आप सभी प्रकार के डांस नहीं सीख सकते आपको इनमें से 2-3 प्रकार के डांस ही सीखना है।
आपको वही डांस सीखना है जो आपके समाज में ज्यादा किये जाते है जिस राज्य में आप रहते हैं। वहां का जो भी प्रसिद्ध डांस है आपको वही सीखना है।
ऐसे डांस जो हर उम्र के लोग कर सके बच्चे, जवान, लड़के, लड़की बूढ़े लोग आदि।
डांस क्लास शुरू करने से पहले आपको खुद एक साल या उससे कम या ज्यादा डांस सीखना होगा।
जब तक आप हर सभी गानों पर 4 से 5 प्रकार से डांस स्टेप नहीं कर सकते तब तक आपको प्रैक्टिस करनी है इससे पहले आप में कॉन्फिडेंस नहीं आएगा।
डांस क्लास बिज़नेस शुरु करने के लिए क्या-क्या चाहिए
आपके पास एक बड़ा हॉल होना चाहिए अगर नहीं है तो आप किराये पर भी ले सकते है।
हॉल इतना बड़ा होना चाहिए की उसमें आराम से 30 से 40 लोग एक साथ डांस कर सकें
डांस हॉल में फर्श एकदम बराबर होना चाहिए फर्श उबड़ खाबड़ हुआ तो पैर में चोट लड़ सकती है।
आपके पास अच्छे Bass वाले स्पीकर होने चाहिए।
अच्छी आवाज वाले स्पीकर के बिना लोगों में जोश नहीं आएगा तथा डांस करने में प्रॉब्लम होगी वो जोश के साथ डांस नहीं कर पाएंगे।
डांस क्लास साउंड प्रूफ होनी।
अगर आवाज डांस क्लास के बाहर जाएगी तो आपके पडोसी परेशान हो सकते है।
क्योंकि यह एक दिन का काम नहीं है रोज-रोज का काम है।
कमरे कि एक दीवार पर आपको एक बड़ा सीसा लगवाना होगा जिसमें डांस करने वाला व्यक्ति अपने आप को देख सके और अपनी गलती पकड़ कर उसे ठीक कर सके।
पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था करनी पड़ेगी।
कमरे में ठण्ड होनी चाहिए ज्यादा गर्मी होगी तो डांस करना मुश्किल होगा।
डांस क्लास बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें
सबसे पहले आपको डांस क्लास का नाम सोचना है और उसके बाद पोस्टर छपवाकर दुकान के बाहर लगवाए।
पोस्टर छपवा कर अपने मोह्हले में भी बाटे।
अपने सोशल मीडिया पर भी अपने डांस क्लास के पोस्टर पोस्ट करे।
अपने फैंस को व्हाट्सएप, फेसबुक पर पोस्टर का फोटो शेयर करें।
अपने खुद के डांस के वीडियो क्लिप बनाकर सोशल साइट पर शेयर करें।
व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर लोगों के साथ शेयर करें।
आप अपने मोह्हले या शहर में डांस कंपीटीशन भी करवा सकते हैं तथा जीतने वाले ईनाम भी दे जिससे लोगों में डांस के प्रति रुचि बढ़ेगी।
डेयरी फार्म बिजनेस – पहले दिन से कमाई शुरु