डोमेन Buy and Sell कैसे करें

डोमेन Buy and Sell कैसे करें : कोई भी व्यक्ति सिर्फ 2 मिनट काम करके क्या लाखों-करोड़ों रुपए कमा सकता है। जी हां, कमा सकता है और यह काम डोमेन Buy and Sell करके किया जा सकता है।

डोमेन Buy and Sell से मतलब है कि डोमेन को सबसे पहले खरीदना और बाद में उसे ऐसे व्यक्ति या कंपनी को बेच देना जो इस डोमेन को यूज करके अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनाना चाहता है।

इस गाइड में मैं आपको ऐसे बहुत से उदाहरण दूंगा जहां हजार रुपए में खरीदा गया डोमेन करोड़ों रुपए में बेचा गया।

डोमेन क्या होता है

डोमेन किसी वेबसाइट का एड्रेस होता है जिसे लोग गूगल पर टाइप करके उस वेबसाइट पर पहुंचते हैं जैसे facebook.com, google.com, youtube.com आदि।

दुनिया में बेचे गये सबसे महंगे डोमेन

अब मैं आपको विश्व में अब तक बेचे गए सबसे महंगे डोमेन के कुछ नाम बताता हूँ। जैसे

  • Insurance.com — $35.6 million
  • CarInsurance.com — $49.7 million
  • PrivateJet.com — $30.18 million
  • Voice.com — $30 million
  • Internet.com — $18 million
  • 360.com — $17 million
  • Hotels.com — $11 million
  • Shoes.com — $9 million
  • Business.com — $7.5 million
  • Diamond.com — $7.5 million
  • Israel.com — $5.8 million
  • Casino.com — $5.5 million

डोमेन कौन खरीदता है

डोमेन कोई भी व्यक्ति या कंपनी खरीद सकती है जो उस डोमेन name से संबंध रखती है लेकिन इतने महंगे डोमेन बड़ी कंपनीयां ही खरीदती है।

डोमेन name जितना सिंपल होता है लोगों के लिए याद रखना उतना ही आसान होता है। उदाहरण

अगर कोई इंश्योरेंस कंपनी कार इंश्योरेंस के लिए अपनी वेबसाइट बनाना चाहती है तो उसके लिए सबसे बढ़िया डोमेन CarInsurance.com होगा क्योंकि यह उस कंपनी के काम को भी दर्शाता है तथा सुनने में भी प्रोफेशनल लगता है।

अगर वह डोमेन पहले से किसी व्यक्ति ने रजिस्टर कर लिया है तो फिर उस कंपनी को यह डोमेन उस व्यक्ति से खरीदना पड़ता है और वह व्यक्ति इसके लिए लाखों करोड़ों रुपए मांग सकता है।

डोमेन extension क्या होता है

किसी भी डोमेन के आखिर में जो suffix लगाया जाता है उसे डोमेन एक्सटेंशन कहते है जैसे .com, .in, .edu, .ca, .org आदि

डोमेन एक्सटेंशन का इस्तेमाल किसी देश या संस्था के बारे में जानकारी देने के लिए किया जाता है। जैसे

  • .in – in का मतलब india
  • .com – com का मतलब commercial
  • .org – org का मतलब organization
  • .edu – edu का मतलब education
  • .gov – gov का मतलब government

सरकारी वेबसाइट के लिए .gov एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया जाता है। उसी प्रकार अगर कोई वेबसाइट india से संबंधित है तो .in एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया जाता है।

 

domain extension
domain extension

डोमेन Buy and Sell कैसे करें

अगर आप डोमेन Buy and Sell बिज़नेस करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता कि इसकी शुरुआत कैसे करें तो नीचे बताए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ें।

1. Micro Niche डोमेन खरीदें

वर्तमान में माइक्रो niche साइट बन रही है। उदाहरण Medicine.com एक niche है जिसमें सभी प्रकार की मेडिसिन के बारे में जानकारी दी जा सकती है। लेकिन hairmedicine.com एक माइक्रो niche है जिसमे सिर्फ hair से संबंधित medicine के बारे में ही सूचना दी जा सकती है।

उसी प्रकार insurance.com एक niche है जिसमें सभी प्रकार की इंश्योरेंस के बारे में जानकारी दी जा सकती है लेकिन carinsurance.com एक माइक्रो niche है जिसमें सिर्फ कार इंश्योरेंस के बारे में भी जानकारी दी जा सकती है। अगर इस डोमेन पर bike की insurance के बारे में जानकारी देंगे तो वह प्रोफेशनल नही लगेगा।

इंटरनेट पर करोड़ों डोमेन रजिस्टर हो चुके हैं इसलिए अब आपको माइक्रो niche डोमेन की तरफ ही ध्यान देना चाहिए।

2. अपना डोमेन Name सर्च करें

अगर आपके दिमाग में कोई भी डोमेन name का आईडिया आता है तो आप फ्री में यह चेक कर सकते हैं कि वह डोमेन name उपलब्ध है या नहीं।

डोमेन name चेक करने कि बहुत सारी वेबसाइट है जैसे godaddy.com, namecheap.com, Bluehost.com आदि अगर आपका डोमेन अवेलेबल है तो आप उसे खरीद भी सकते हैं।

domain name registration
Domain name registration

3. अपने डोमेन को कहाँ बेचें  

अगर आपने किसी डोमेन name को रजिस्टर कर लिया है तो आप उसे डोमेन selling साइट पर रजिस्टर करके sell कर सकते हैं। जैसे flippa.com, godaddy.com, Bluehost.com आदि   

इन साइट पर आप अपने डोमेन को अपनी मन पसंद प्राइस में sell कर सकते है। दुनिया के किसी भी देश में बैठा व्यक्ति आपके डोमेन को खरीद सकता है।

कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जहां डोमेन name खरीदने के लिए बोली (नीलामी) लगाई जाती है।

एक निश्चित समय (वह आप decide करते है जैसे 5 दिन) में जो सबसे अधिक बोली लगाएगा डोमेन उसी को मिलेगा। जैसे godaddy.com, namecheap.com आदि

domain auction
domain auction

डोमेन name का आईडिया कहां से लाएं

डोमेन name के आइडिया के लिए आपको वर्तमान में चल रही सभी घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए।

उदाहरण सन 2016 में भारत की राजधानी नई दिल्ली में गाड़ियों के लिए Odd-even नियम लागू किया गया था।

उसी समय दिल्ली के एक 13 साल के लड़के ने oddeven.com डोमेन को खरीद लिया तथा बाद में लाखों रुपए में किसी कंपनी को बेच दिया।

आप भी इसी प्रकार वर्तमान में देश तथा विदेश में चल रही घटनाओं पर ध्यान दें। अखबार तथा मैगज़ीन पढ़ते रहे।

डोमेन बेचने पर पैसा कैसे मिलेगा

अगर आप किसी वेबसाइट की मदद से अपना डोमेन बेच देते हैं तो आपके पैसे निश्चित रूप से आपको दिए जाएंगे।

ये वेबसाइट डोमेन बेचने पर थोड़ा कमीशन खुद भी लेती हैं बाकी का पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

डोमेन को कितने रुपए में बेचे

डोमेन खरीदने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि इसे कितने रुपए में बेचें।

ऑनलाइन ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जहां आप अपना डोमेन name डालकर एक आईडिया ले सकते हैं कि आपका डोमेन कितने रुपए में बिक सकता है। लेकिन आपको उससे अधिक रुपए में इसे बेचना चाहिए अथवा आपको अपना डोमेन हमेशा नीलामी में ही बेचना चाहिए।

जब आपको थोड़ा अनुभव होगा तो आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपका डोमेन कितने में बिक सकता है।

निष्कर्ष

इस गाइड में आपने जाना कि किस प्रकार डोमेन Buy and Sell कैसे करें

बहुत सारे लोग है जो डोमेन Buy and Sell बिज़नेस को अपना फुल टाइम बिज़नेस बना चुके है। आप भी आज से ही छोटे स्तर पर इसकी शुरुआत कर दीजिये।

जैसे जैसे आपको अनुभव होता जायेगा आप फुल टाइम भी इस बिज़नेस को कर सकते है।   

Online वीडियो कोर्स बनाकर पैसे कमाए

Social मीडिया मैनेजर कैसे बने

Freelance राइटर बनकर कमाए महीने के लाखों रुपए

Online फोटो बेचकर पैसे कमाए

One thought on “डोमेन Buy and Sell कैसे करें

  • at
    Permalink

    Everything is very open with a very clear description of the issues. It was really informative. Your site is very useful. Thank you for sharing!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *