बिजनेस शुरू करने से पहले इन 5 बातों को कभी भी नजरअंदाज ना करें
अगर आप किसी चीज को जीवन में हासिल करना चाहते हैं तो उसे सबसे पहले मानसिक स्तर पर हासिल करना होता है। आप उसे किस प्रकार हासिल करेंगे इसके बारे में शुरुआत से लेकर आखिर तक माइंड में ही इसका प्लान बनाना होता है।
उसी प्रकार आपको एक बिजनेस को सफल बनाने के लिए भी उसमें क्या-क्या करना पड़ेगा यह भी पहले से पता होना चाहिए। एक निश्चित योजना के साथ शुरू किया गया बिजनेस ही सफल हो पाता है।
आप जो बिजनेस करने जा रहे हैं उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर ले।
Table of Contents
बिज़नेस को सफल बनाने के 5 स्टेप्स
अब मैं आपको बिजनेस को सफल बनाने के 5 स्टेप्स बताने जा रहा हूं जिन्हें किसी भी प्रकार के बिजनेस में लागू किया जा सकता है।
1. बिजनेस प्लान
आप कोई भी बिजनेस करें उस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपके पास उस बिजनेस का प्लान होना बहुत जरूरी है जैसे आप क्या बिजनेस करेंगे, बिजनेस के लिए क्या-क्या सामान की जरूरत होगी, बिजनेस के लिए समान कहां से लाएंगे, किन लोगों को आप सामान बेचेंगे।
2. लोकेशन
दुनिया में ऐसा कोई बिजनेस नहीं है जो सफल ना हो सके लेकिन उसके लिए जरूरी है उसका सही लोकेशन पर होना। उदाहरण
अगर आप किसी कम आमदनी वाले छोटे शहर में किसी विदेशी ब्रांड की कोई शॉप खोलना चाहते है जिसका सामान बहुत महंगा आता है तो आपके बिज़नेस के सफल होने के चांसेस कम है। क्योंकि वहा के लोगों कि आमदनी इतनी नही है कि वह उस महंगे सामान को खरीद सके।
आपको अपनी शॉप किसी बड़े शहर में खोलनी चाहिए जहा पैसे वाले लोग रहते है क्योंकि वही लोग महंगे प्रोडक्ट को खरीद सकते है।
3. अपनी टीम बनाए
बिजनेस को सफल बनाने के लिए सही टीम का होना बहुत जरूरी होता है।
किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए बहुत सारे कार्य करने पड़ते हैं। अगर आपके पास अनुभवी लोग होंगे तो आप उन सभी कार्यों को बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
एक अनुभवी टीम किसी कार्य को 1 महीने में कर सकती है तो उसी कार्य को नए लोग करने में 1 वर्ष का समय भी लगा सकते हैं।
4. बिजनेस फंड
आपको पहले से ही यह पता होना चाहिए कि आप जो बिजनेस करने जा रहे हो उसमें कितना खर्चा होगा तथा आप उसकी व्यवस्था किस प्रकार करेंगे।
बिजनेस को शुरुआत में खड़ा करने के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है। काफी बार ऐसा होता है कि एक सफल होने वाला बिजनेस भी पैसे की कमी के कारण असफल हो जाता है।
इसलिए आपको अपने बिजनेस के लिए बजट की व्यवस्था पहले से ही करके रखनी चाहिए।
5. फीडबैक
अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपको कस्टमर से फीडबैक लेना चाहिए।
कोई चीज जो आपको सही लगती है लेकिन हो सकता है कि कस्टमर को वह चीज किसी कारणवश पसंद ना आए।
आपके बिजनेस में क्या-क्या कमियां हैं यह आपके कस्टमर से बेहतर और कोई नहीं बता सकता इसलिए अपने बिजनेस के बारे में समय-समय पर फीडबैक लेते रहें।
निष्कर्ष
आपने जाना कि बिज़नेस को सफल बनाने के 5 स्टेप्स कौन-कौन से है। इन सभी स्टेप्स के बारे में आपको बिज़नेस शुरु करने से पहले सोचना है।
NOC क्या होता है : NOC कैसे बनवाए
बिजनेस की मार्केटिंग करने के 14 तरीके
Google Map और Just Dial पर Free बिज़नेस रजिस्ट्रेशन कैसे करें
फ्रेंचाइजी क्या है – जिसको फ्रेंचाइजी मिली, लॉटरी लगी
बिजनेस में मोनोपॉली कैसे बनाएं – अपने बिज़नेस में राज करें