आज के समय बिज़नेस करना क्यों आसान है?
कुछ लोगों का कहना है कि आज के समय सभी क्षेत्रों में कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है। मेरा मानना है कि कॉम्पिटिशन तो बढ़ेगा ही क्योंकि जनसँख्या जो बढ़ गई गयी है। लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा कि क्या ये कॉम्पिटिशन सच में बढ़ा है या मात्र एक दिखावा है। तथा यह भी जानेंगे कि आज के समय बिज़नेस करना क्यों आसान है?
आज के समय बिज़नेस करना क्यों आसान है?
आज बिज़नेस करना जितना आसान है उतना आसान कभी नहीं था। आज मार्केट में आपको एक ही तरह का सामान बेचने वाली 100 दुकानें मिल जायेंगी। जिससे आपको लगता है कि कॉम्पिटिशन बढ़ गया है लेकिन उनमे से कितनी दुकानों का सामान आपको पसंद आता है। या फिर सामान पसंद आता है तो उनका प्राइस पसंद नहीं आता।
पहली 5 मिनट में ही आपको पता चल जायेगा की उन 100 में से 90 दुकाने आपके किसी काम की नहीं है और ये हर व्यक्ति के साथ होता है और उन बची हुई 10 दुकानों में से भी आपको 2-4 ही पसंद आयेंगी और आप भविष्य में सिर्फ उन 2-4 दुकानों पर ही जायेंगे लो जी हो गया कॉम्पिटिशन खत्म।
मान लीजिये कि आप बिज़नेस करना चाहते है और आप उन 2-4 दुकानों में शामिल होना चाहते है तो आपको अपने कस्टमर के साथ ईमानदार होना पड़ेगा।
अगर आप किसी को धोखा देते है तो आज नहीं तो कल उसको पता चल ही जायेगा चाहे वह कस्टमर हो या आपका कोई अपना।
जो दुकानदार अपने ग्राहक को धोखा नहीं देता सही सामान सही मूल्य पर देता है तो लोग उस दुकान की माउथ पब्लिसिटी करते है। दूसरे लोगो को भी उस दुकान के बारे में बताते है और वह दुकान देखते ही देखते फेमस हो जाती है और उसका बिज़नेस चल पड़ता है। अब उस दुकान को कोई कॉम्पिटिशन नहीं रोक सकता।
मैं फिर कहता हूँ कि आज के समय बिज़नेस करना जितना आसान है उतना कभी नहीं था।
आज डिजिटल मीडिया के माध्यम से आप पूरी दुनिया में अपना नाम कमा सकते है। अपने घर में बैठ कर दुनिया के किसी भी कोने में आने सामान बेच सकते है आपको ना तो सामान बनाना है, ना सामान कस्टमर तक पहुंचाना है, ना आपको उससे मिलना है, ना आपको उससे बात करनी है बस आपको अपने कंप्यूटर पर अपना थोड़ा दिमाग लगाना है और आप मालामाल हो सकते है।
क्या आज से 20 साल पहले ऐसा था? नहीं ना दुनिया भर में बिज़नेस करना इतना आसान होगा कभी किसी ने नहीं सोचा था।
आज एक टीचर किसी भी सब्जेक्ट का कोर्स बनाकर उसको ऑनलाइन पूरी दुनिया में कही भी बेच सकता है और ऐसा नहीं है की उस कोर्स को केवल एक बार ही बेच सकता है बार बार बेच सकता है और जिंदगी भर बेच सकता है जब तक इंटरनेट है तब तक।
तो अब बताओ बिज़नेस करना आसान हुआ या मुश्किल। मैं बताता हूँ जिन लोगो में टैलेंट है उनके लिए तो आसान है और जिन लोगो में टैलेंट नहीं उनके लिए मुश्किल है।
हम आपको इस ब्लॉग पर बिज़नेस करने के 1000 आइडिया पुरे विस्तार के साथ बताएँगे बताएंगे कौन सा बिज़नेस आपको कैसे करना है और कहाँ करना है मार्केटिंग कैसे करनी है मार्केटिंग करने के कौन कौन से तरीके होते है।
आपके लिए कौन सा बिज़नेस सही रहेगा यह आप अपनी hobbies और skills के आधार पर चुनाव करे और अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करें।
इस वेबसाइट पर आपको जो भी बिज़नेस आइडिया बताए जायेंगे ऐसा नहीं है कि आप उनके बारे में जानते नहीं है लेकिन बहुत सारे लोग उन बिज़नेस की बारीकियों को नहीं जानते जिस वजह से काम शुरू नहीं कर पाते।
कौन सा बिज़नेस शुरू करने के लिए कौन कौन से सामान की जरुरत पड़ती है, यह सामान कहां मिलेगा, बिज़नेस में कौन कौन सी सावधानिया रखनी चाहिए और अपने बिज़नेस में अपने विरोधियों को कैसे पीछे छोड़े इन सब बातों की जानकारी हम आपको देँगे।
इन सब बातों की जानकारी हम आपको इस ब्लॉग पर देते है। हमारे साथ बने रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज को लाइक और शेयर करें।
बिजनेस शुरू करने से पहले इन 5 बातों को कभी भी नजरअंदाज ना करें
NOC क्या होता है : NOC कैसे बनवाए
बिजनेस की मार्केटिंग करने के 14 तरीके
Google Map और Just Dial पर Free बिज़नेस रजिस्ट्रेशन कैसे करें
फ्रेंचाइजी क्या है – जिसको फ्रेंचाइजी मिली, लॉटरी लगी