फ्रेंचाइजी क्या है – जिसको फ्रेंचाइजी मिली, लॉटरी लगी
क्या आप नहीं चाहते कि बिजनेस स्टार्ट करने के पहले ही दिन कस्टमर ढूंढता हुआ आपके पास आए, क्या आप नहीं चाहते कोई और आपके लिए प्रोडक्ट बनाए तथा उसकी मार्केटिंग करें आप बस दुकान पर बैठ कर आराम से सामान बेचे।
आज देश और विदेश की प्रसिद्ध कंपनियां अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए फ्रेंचाइजी देती हैं। एक आम आदमी किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकता है। और वह कंपनी बिजनेस करने में उसकी पूरी मदद करती है।
अगर आप भी मैकडोनाल्ड की फ्रेंचाइजी खोलते हैं तो आपको एक दुकान किराए पर लेनी है। बाकी क्या बेचना है और कैसे बेचना यह सब आपको मैकडोनाल्ड बताएगा।
आज मैं आपको बिजनेस फ्रेंचाइजी क्या है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगा, पढ़ते रहिए।
Table of Contents
फ्रेंचाइजी क्या है
मार्केट में किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी का नाम जब प्रसिद्ध हो जाता है तो वह कंपनी अपना बिजनेस देश तथा विदेश में बढ़ाने के लिए फ्रेंचाइजी देती है।
फ्रेंचाइजी लेने पर वह कंपनी आपको कई प्रकार की फैसिलिटी देती है जैसे कंपनी का नाम, Logo, कंपनी आपको बेचने के लिए अपना प्रोडक्ट भी देती है, बिजनेस करने की पूरी ट्रेनिंग, बिजनेस सपोर्ट और भी बहुत सारी फैसिलिटी देती है।
कोई भी आम आदमी किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकता है। लेकिन इसके लिए कुछ नियम तथा शर्तें होती हैं फ्रेंचाइजी लेने के बाद दुकान आपको ही खोलनी होगी लेकिन आपको बिजनेस करने के लिए सारा सामान कंपनी की तरफ से मिलता है।
बिजनेस फ्रेंचाइजी लेने के बहुत सारे फायदे हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
फ्रेंचाइजी लेने के फायदे
1. प्रोडक्ट की गारंटी
किसी बड़े ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने का एक फायदा यह है कि आप उस ब्रांड के साथ मिलकर कार्य करते हैं। ग्राहक उस ब्रांड को पहले से ही जानता है इसलिए आपको प्रोडक्ट बेचने में ज्यादा समस्या नहीं होती।
ब्रांडेड कंपनी का प्रोडक्ट अच्छा होता है जिस कारण ग्राहक संतुष्ट होता है। प्रोडक्ट में अगर कोई गड़बड़ होती है तो कंपनी उसे रिप्लेस करके देती है इसमें आपका कोई नुकसान नहीं होता।
ब्रांडेड कंपनी अपने प्रोडक्ट के साथ गारंटी या वारंटी भी देती है।
2. मैनेजमेंट सपोर्ट
कंपनी बिजनेस चलाने के लिए आपको पूरा मैनेजमेंट सपोर्ट भी देती है। कंपनी की तरफ से आपको बिल बुक, सॉफ्टवेयर, कस्टमर सपोर्ट, मशीन खराब होने पर उसे ठीक करवाने का काम आदि भी कंपनी द्वारा ही किया जाता है।
3. बिजनेस मॉडल
बिजनेस करने के बहुत सारे मॉडल होते हैं प्रत्येक बिजनेस अलग-अलग बिजनेस मॉडल पर कार्य करता है। फ्रेंचाइजी लेने पर आपको ट्रस्टेड एंड टेस्टेड बिजनेस मॉडल के साथ काम करने का मौका मिलता है।
4. ऑपरेटिंग Method
बिजनेस को चलाने के लिए एक सफल ऑपरेटिंग मैथड का होना बहुत जरूरी है। जैसे प्रोडक्ट कैसा होना चाहिए, प्रोडक्ट कहां से बनवाना है, प्रोडक्ट को दुकान तक कैसे पहुंचाना है, प्रोडक्ट की पैकिंग कैसी होनी चाहिए, प्रोडक्ट कितने रुपए में बेचना है, कौन सा सॉफ्टवेयर काम में लेना है, त्यौहार पर कौन सी स्कीम निकालनी है, दुकान में किस प्रकार का स्टोरेज होना चाहिए आदि सब कंपनी के द्वारा पहले से तैयार मिलता है।
5. प्रोडक्ट स्वीकार्यता
मार्केट में नया प्रोडक्ट लॉन्च करने पर पहले यह देखना पड़ता है कि ग्राहक उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता भी है या नहीं।
लेकिन फ्रेंचाइजी लेने पर आप उस प्रोडक्ट बेच पाते हैं जिसकी मार्केट में पहले से ही डिमांड है इसलिए आपका बिजनेस चलने के चांसेस ज्यादा होते हैं।
6. Trust (विश्वास)
फ्रेंचाइजी लेने पर आप केवल उसी कंपनी के प्रोडक्ट बेच सकते हैं जिसकी आप फ्रेंचाइजी लेते हैं इससे कस्टमर का उस दुकान पर ट्रस्ट बढ़ता है।
उदाहरण माना कि आपको Sony का स्पीकर खरीदना है और मार्केट में यह दो दुकानों पर मिलता है।
पहली दुकान जिस पर Sony का स्पीकर मिलता है उस पर 10 और भी कंपनियों के स्पीकर मिलते हैं।
तथा दूसरी दुकान जिस पर Sony का स्पीकर मिलता है जो कि एक Sony कंपनी की फ्रेंचाइजी है उस पर सिर्फ Sony कंपनी के ही प्रोडक्ट मिलते है।
अब आप बताइए आप किस दुकान पर ज्यादा भरोसा करेंगे।
7. प्रोडक्ट की मार्केटिंग
आपको प्रोडक्ट के प्रचार के लिए किसी भी प्रकार की एडवर्टाइजमेंट करने की जरूरत नहीं है जैसे फेसबुक, यूट्यूब, टीवी आदि। कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग खुद करती है।
8. ऑटोमेटिक प्रोडक्ट सप्लाई
आपकी दुकान में किस प्रोडक्ट का कितना स्टॉक है समय-समय पर कंपनी इसकी जानकारी लेती रहती है। स्टॉक खत्म होने पर वह अपने आप आपके पास प्रोडक्ट पहुंचा देती है।
कौन-कौन सी कंपनियां फ्रेंचाइजी देती है
देश और विदेश कि बहुत सारी कंपनियां हैं जो फ्रेंचाइजी देती है। फ्रेंचाइजी क्या है यह जानने के बाद अब मैं आपको कुछ कंपनियों के बारे में बताऊंगा जिनकी आप फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।
1. हेल्थ एंड फिटनेस
आज के समय प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य तथा फिट रहना चाहता है पिछले वर्षों में इस इंडस्ट्री में बहुत तेजी से तरक्की की है।
हेल्थ एंड फिटनेस फ्रेंचाइजी योगा सेंटर, जिम, मेडिटेशन सेंटर, पैथोलॉजी लैब, आयुर्वेद, हर्बल, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट, क्लीनिक नर्सिंग होम, हॉस्पिटल फार्मेसी।
हेल्थ एंड फिटनेस से जुड़ी कुछ कंपनियों के नाम जो फ्रेंचाइजी देती है
मैक्स लैब, आयुष हेल्थ स्टोर, जेनेरिक, आदि
2. होटल एंड ट्रैवल इंडस्ट्री फ्रेंचाइजी
आजकल प्रत्येक छोटे तथा बड़े शहर में होटल तथा ट्रैवल एजेंसी खुल गई है। देश और विदेश में बहुत सारे होटल अपने नाम तथा सर्विसेज के लिए फेमस है।
ट्रेवल कंपनियां 50 या 100 लोगों का एक ग्रुप बनाती है तथा बाद में उन्हें देश तथा विदेश में एक साथ घुमाने ले जाती हैं। छोटे शहरों में अभी भी होटल तथा ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए बहुत स्कोप है।
होटल तथा ट्रैवल इंडस्ट्री फ्रेंचाइजी
राजा रानी ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड, होटल संगम, क्षेत्रीय स्तर पर भी बहुत सारी ट्रैवल कंपनी है जिनकी आप फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।
3. एडवरटाइजमेंट एंड मीडिया सर्विसेज फ्रेंचाइजी
एडवर्टाइजमेंट एंड मीडिया सर्विसेज वाली कंपनियां छोटे तथा बड़े बिजनेस के लिए फेसबुक, यूट्यूब, गूगल तथा अन्य प्लेटफार्म पर प्रचार करने का काम करती हैं।
लेकिन छोटे शहरों में आज भी बहुत सारी कंपनी, स्कूल है जो अपना प्रचार नहीं कर पाता करती हैं। इनकी फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपको सिर्फ कस्टमर लेकर आना है बाकी का काम कंपनी अपने आप करेगी।
4. लॉजिस्टिक कंपनी फ्रेंचाइजी
लॉजिस्टिक कंपनी है वह होती है जो ट्रांसपोर्ट का काम करती है जैसी डाक, कार, बाइक, घर शिफ्ट करने का काम आदि।
विदेशों में ट्रांसपोर्ट कंपनियां बहुत फेमस है लेकिन भारत में अभी भी कोई भी बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी नहीं है।
लॉजिस्टिक कंपनियों के उदाहरण
FedEx, Aegis Logistics Ltd, Mahindra Logistics Ltd
5. फुटवियर कंपनी फ्रेंचाइजी
वर्तमान में मार्केट में चप्पल तथा जूतों की बहुत सारी कंपनियां आ गई है। लेकिन कुछ लोग आज भी ब्रांडेड जूते खरीदना पसंद करते हैं।
मार्केट में ब्रांडेड की कॉपी किए हुए फुटवियर बहुत बिकते हैं क्योंकि लोगों को असली तथा नकली का पता नहीं चलता।
फुटवियर फ्रेंचाइजी के उदाहरण
Elite, RedChief
6. फास्ट फूड एंड रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी
फास्ट फूड खाने का चलन प्रतिदिन बढ़ रहा है बड़ी-बड़ी कंपनियां आज भी छोटे शहरों तक अपना पिज्जा नहीं पहुंचा पाई है जैसे मैकडोनाल्ड।
अगर आप फास्ट फूड वाली कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपके लिए फायदे का सौदा होगा।
फास्ट फूड फ्रेंचाइजी के उदाहरण
मैकडोनाल्ड, Domino’s Pizza आदि

फ्रेंचाइजी कैसे लें
किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के दो तरीके हैं।
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप उन्हें कांटेक्ट कर सकते हैं। कंपनी की ईमेल ID या फोन नंबर के द्वारा भी कांटेक्ट कर सकते हैं या फिर कांटेक्ट फॉर्म के द्वारा।
इसके अलावा बहुत सारी वेबसाइट है जिन पर हजारों की संख्या में कंपनियों की लिस्ट मौजूद है जो अपनी फ्रेंचाइजी देना चाहती हैं।
वेबसाइट के नाम
फ्रेंचाइजी लेने में कितना खर्चा आएगा
प्रत्येक कंपनी की फ्रेंचाइजी कि कीमत अलग-अलग होती है। फिर भी अगर बात करे तो शुरुआत में आपको 5 लाख से 20 लाख रुपए सिक्योरिटी के तौर पर जमा करवाने पड़ते है।
फ्रेंचाइजी में प्रॉफिट कैसे कमाते हैं
प्रत्येक प्रोडक्ट पर आपको फिक्स कमीशन मिलता है जितने ज्यादा आप प्रोडक्ट बेचेंगे आपका प्रॉफिट उतना ही अधिक होगा।
प्रत्येक कंपनी का प्रॉफिट परसेंटेज अलग-अलग होता है अच्छा काम करने पर कंपनी की तरफ से आपको बोनस मिलता है।
फ्रेंचाइजी लेने से हानि
फ्रेंचाइजी बिजनेस के कुछ लाभ है तो कुछ हानि भी है जैसे
- आप प्रोडक्ट का प्राइस नहीं बदल सकते।
- प्रोडक्ट का नाम तथा कवर नहीं बदल सकते।
- आप कस्टमर को अपनी मर्जी से डिस्काउंट नहीं दे सकते।
- आपको बिजनेस की पूरी डिटेल रखनी पड़ती है जैसे कितने प्रोडक्ट बेचे, कितने प्रोडक्ट खरीदे आदि।
- फ्रेंचाइजी की इजाजत के बिना आप अपनी दुकान में दूसरी कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट नही बेच सकते।
- आपको प्रत्येक प्रोडक्ट फ्रेंचाइजी से ही मंगवाना होगा आप बाहर से नही खरीद सकते।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना कि फ्रेंचाइजी क्या है फ्रेंचाइजी बिज़नेस कैसे करते है।
फ्रेंचाइजी बिज़नेस में बहुत कम रिस्क रहता है। आप किसी बड़ी कंपनी के साथ मिलकर काम करते है।
बिजनेस शुरू करने से पहले इन 5 बातों को कभी भी नजरअंदाज ना करें
NOC क्या होता है : NOC कैसे बनवाए
बिजनेस की मार्केटिंग करने के 14 तरीके
Google Map और Just Dial पर Free बिज़नेस रजिस्ट्रेशन कैसे करें
बिजनेस में मोनोपॉली कैसे बनाएं – अपने बिज़नेस में राज करें