Online वीडियो कोर्स बनाकर पैसे कमाए
क्या आप भी वीडियो कोर्स बनाकर उसे ऑनलाइन अनगिनित लोगों को बेचकर लाखों-करोडों रुपए कमाना चाहते हैं तो इस गाइड में मैं आपको बताऊंगा कि Online वीडियो कोर्स बनाकर पैसे कैसे कमाए
आज के समय प्रत्येक व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। कुछ लोग इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया, एंटरटेनमेंट और टाइम पास करने के लिए करते हैं तो कुछ लोग इसके इस्तेमाल से लाखों करोड़ों रुपए भी कमाते हैं।
अगर आपको किसी विषय का ज्ञान है अथवा आपके अन्दर कोई skill है तो आप भी अपना वीडियो कोर्स बनाकर उसे ऑनलाइन sell कर सकते हैं।
Table of Contents
Online विडियो कोर्स बनाने के तरीके
वीडियो कोर्स बनाने के 2 तरीके होते हैं।
आप अपना चेहरा दिखाकर वीडियो बना सकते हैं और बिना चेहरा दिखाइए अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके भी विडियो बना सकते हैं।
बहुत सारे लोग हैं जो अपना चेहरा ऑनलाइन नहीं दिखाना चाहते। वे लोग अपनी आवाज के साथ कंप्यूटर स्क्रीन या ब्लैक बोर्ड का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Online वीडियो कोर्स बनाने के विषय
दुनिया भर में ऐसे हजारों विषय है जिन पर आप अपना वीडियो कोर्स बना सकते हैं। जैसे
- मोबाइल repearing कोर्स
- IT तथा नेटवर्किंग से संबंधित टॉपिक
- इंग्लिश तथा मैथ्स से संबंधित टॉपिक
- इंजीनियरिंग से संबंधित टॉपिक
- राइटिंग स्किल से संबंधित कोर्स
- खाना बनाने की रेसिपी कोर्स
- डिजाईन तथा क्रिएटिविटी से संबंधित कोर्स
- Sales तथा मार्केटिंग से संबंधित वीडियो कोर्स
- Accounting से संबंधित कोर्स
- Art से संबंधित कोर्स
- ग्राफ़िक डिजाईन से संबंधित कोर्स
- आर्टिकल राइटिंग, ब्लॉग राइटिंग एंड कंटेंट राइटिंग कोर्स
- विडियो एंड फोटो एडिटिंग विडियो कोर्स
Online विडियो कोर्स कैसे बनाएं
अगर आप भी जानना चाहते है कि Online वीडियो कोर्स बनाकर पैसे कमाए और आप नही जानते कि इसकी शुरुआत कैसे करें, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
1. अपना टॉपिक डिसाइड करें
सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके अंदर कौनसी skill है। अगर आप एक टीचर है तो भी आप अपने विषय का ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेच सकते हैं।
वहीँ टॉपिक चुनें जिसमें आपका इंटरेस्ट है चाहे वह छोटे से छोटा टॉपिक ही क्यों ना हो। क्योंकि ऑनलाइन कोर्स को खरीदने वाले बहुत सारे लोग मिल जाएंगे।
2. थोड़ी रिसर्च करें
अपना टॉपिक डिसाइड करने के बाद मार्केट में उस टॉपिक को कितने लोग सर्च कर रहे हैं इस पर थोड़ी रिसर्च जरुर करें।
यह भी चेक करें कि आप जो इनफार्मेशन अपने कोर्स के द्वारा देना चाहते है वह यूट्यूब पर फ्री में मौजूद है या नही।
सबसे पहले यह पता करें कि आप लोगों को ऐसा क्या सिखाएंगे जो यूट्यूब पर मौजूद नहीं है और अगर यूट्यूब पर मौजूद भी है तो आपको उससे बढ़िया जानकारी अपने कोर्स के माध्यम से देनी होगी।
आपको यह भी चेक करना होगा कि आपके टॉपिक से संबंधित वीडियो कोर्स ऑनलाइन मौजूद है या नहीं।
Online विडियो कोर्स वेबसाइट : Udemy.com, khanacademy.org, Udacity.com, coursera.org
3. अपना विडियो कोर्स तैयार करें
आपको वीडियो कोर्स तैयार करने से पहले उसकी आउटलाइन तैयार करनी होगी। जैसे
आप कोर्स के माध्यम से क्या सिखायेंगे, कोर्स में कितने वीडियो होंगे, एक वीडियो में कितने टॉपिक होंगे आदि।
आपको वीडियो कोर्स पूरी डिटेल में बनाना है सिर्फ ऊपर-ऊपर का बताकर नहीं छोड़ना है।
क्योंकि साधारण इंफॉर्मेशन यूट्यूब पर फ्री में भी अवेलेबल हो जाती है जो भी आपका कोर्स खरीदे उसे यह लगना चाहिए कि उसके पैसे बर्बाद नहीं हुए।
अगर आपका कोर्स अच्छा होगा तभी कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को आपके कोर्स के बारे में दूसरे लोगों को बताएगा।
अपने वीडियो कोर्स में अधिक से अधिक उदाहरण का इस्तेमाल करें ताकि लोगों को अच्छी तरह समझ आए।
4. अपना कोर्स बेचें
वीडियो बनाने के बाद आपका कोर्स बेचने के लिए तैयार है।
वीडियो कोर्स को बेचने के लिए ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट है जहां आप फ्री में अकाउंट बना सकते हैं। उसके बाद आपको अपना वीडियो कोर्स अपलोड करना पड़ेंगा। जैसे Udemy.com, khanacademy.org, Udacity.com, coursera.org
जब भी कोई व्यक्ति आपका कोर्स खरीदता है तो वेबसाइट वाले कुछ कमीशन खुद रख लेते हैं बाकी का पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं।
5. अपने कोर्स की फीस निर्धारित करें
जब आप अपना कोर्स ऑनलाइन selling साइट पर अपलोड करते है तो आपको आपके कोर्स कि फीस भी डालनी होती है।
आपको यह देखना होगा कि जो कोर्स आपने बनाया है उसी तरह का कोई दूसरा कोर्स ऑनलाइन कितने रुपए में उपलब्ध है।
शुरुआत में आपको भी आपके कोर्स कि कीमत उससे थोडा कम या ज्यादा रखना है।
6. Online कोर्स को प्रमोट करें
अगर आपने अपना कोर्स बनाकर ऑनलाइन अपलोड कर दिया है तो फिर आपको लोगों को यह बताना होगा कि आपका कोर्स ऑनलाइन मौजूद है जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता हैं।
Online विडियो कोर्स को प्रमोट करने के बहुत तरीके है आप अपने कोर्स को फेसबुक पेज के द्वारा, यूट्यूब के द्वारा, इंस्टाग्राम के द्वारा प्रमोट कर सकते हैं।
यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाइए जो कि बिल्कुल फ्री है और वहां अपने कोर्स के बारे में छोटी-छोटी वीडियो बनाकर अपलोड करें। अपने यूट्यूब वीडियो में अपने कोर्स के फायदों के बारे में बताएं तथा लोग उसे कैसे और कितने रुपए में खरीद सकते हैं यह भी बताएं।
उसी तरह आप दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपने कोर्स को प्रमोट कर सकते हैं।
विडियो कोर्स बनाने के लिए जरुरी सामान
विडियो कोर्स बनाने के लिए एक कैमरा, विडियो एडिटिंग के लिए एक कंप्यूटर, एक साफ-सुथरा कमरा जिसमे शोरगुल ना हो।
अगर आपके पास ज्यादा बजट नही है तो आप मोबाइल से भी सारा काम कर सकते है। मोबाइल से ही विडियो रिकॉर्ड करें और उसी से ही एडिटिंग कर सकते है।
मोबाइल विडियो एडिटिंग app “Kinemaster” है जिसे आप गूगल play स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Online विडियो कोर्स को बनाने के फायदे
आप किसी इंस्टीट्यूट, स्कूल या कॉलेज में एक निश्चित संख्या में ही बच्चों को पढ़ा सकते हैं और आपको एक ही टॉपिक को बार-बार पढ़ना पड़ता है। लेकिन ऑनलाइन आपको एक वीडियो सिर्फ एक बार बनाना पड़ता है तथा लोग उसे बार-बार देख सकते हैं।
- आप लाखों करोड़ों स्टूडेंट को अपना विडियो कोर्स बेच सकते हैं।
- एक समय में हजारों लाखो लोग आपके विडियो को देख सकते है।
- आपको किसी भी प्रकार के क्लास रूम की जरूरत नहीं पड़ती।
- पूरी दुनिया से कोई भी व्यक्ति आपका कोर्स खरीद सकता है।
- आपको किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।
- एक ही टॉपिक को बार-बार नहीं पढ़ाना पड़ता।
निष्कर्ष
इस गाइड में आपने जाना कि किस प्रकार Online वीडियो कोर्स बनाकर पैसे कमाए जा सकते है।
वर्तमान में बहुत सारे व्यक्ति अपना ऑनलाइन विडियो कोर्स बनाकर बेच रहे है और लाखो रुपए कम रहे है।
यह passive इनकम करने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है।