गाँव में किए जाने वाले 40 छोटे बिज़नेस आईडिया

भारत की लगभग 70% आबादी गावों में रहती है और पिछले कुछ वर्षो में गावों में सभी प्रकार की मूलभूत आवश्यकतायें जैसे सड़क, बिजली और पानी का काफी विकास हुआ है इसलिए लोगों का शहर की तरफ पलायन काफी कम हो गया है। इसलिए आज मैं आपको गाँव में किए जाने वाले छोटे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताऊंगा।

वर्तमान में गावों में बिज़नेस शुरु करने का काफी अच्छा मौका है और कॉम्पिटीशन भी काफी कम है।

यहाँ में आपको गाँव में किये जाने वाले 40 छोटे बिज़नेस के बारे बताऊंगा। लेकिन आपको कोई भी बिज़नेस शुरु करने से पहले खुद के गाँव में यह देखना होगा कि वहा कौनसा बिज़नेस सफल हो सकता है।

बिज़नेस आईडिया के साथ-साथ मैं आपको उस बिज़नेस से फायदा और ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में भी बताऊंगा।

Table of Contents

गाँव में किए जाने वाले छोटे बिज़नेस आईडिया

नीचे दिए गये बिज़नेस आईडिया में से देखें की आपके गाँव में किस बिज़नेस को करने जरुरत है।

1. किराना स्टोर

किराना स्टोर एक ऐसा small बिज़नेस है जो हमेशा चलता ही रहेगा। अगर आप अपने गांव में किराना स्टोर खोलते है और उसमे बढ़िया सामान रखते है तो गाँव के लोग आप से ही सामान खरीद लेंगे उन्हें शहर नही जाना पड़ेगा।

प्रत्येक परिवार को हर महीने किराना के सामान की जरुरत होती है आप यह बिज़नेस बहुत ही कम पैसे में शुरु कर सकते है।

फायदा : इस बिज़नेस में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नही है।

ध्यान देने योग्य बात : अधिक मात्रा में एक साथ सामान ना ख़रीदे सामान ना बिकने पर ख़राब हो सकता है।

2. ऑटो मोबाइल रिपेयरिंग शॉप

आज के समय लगभग हर घर में छोटा या बड़ा वाहन जरुर है चाहे वह मोटर साइकिल हो या कार।

गाँवो में भी वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है लेकिन गावों में वाहन रिपेयर की अच्छी दुकान नही होने के कारण उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए शहर जाना पड़ता है जैसे टायर पंक्चर, गाड़ी के छोटे-मोटे पार्ट्स आदि।

आप भी ऑटो मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखकर गाँव में अपनी खुद की दुकान खोल सकते है।

फायदा : आपके पास काम की कभी भी कमी नही होगी।

ध्यान देने योग्य बात : बढ़िया क्वालिटी सामान रखे और पूरी ईमानदारी से काम करें।

3. वेल्डिंग शॉप

गांवों में लोग खेती-बाड़ी का काम करते है जिसके लिए बहुत प्रकार के औजार चाहिए जैसे फावड़ा, कसिया, रेती, खुरपा, दांतली, लोहे के पाइप आदि।

किसान हर साल नए औजार खरीदता है या टूटे हुए को सही करवाता है। अगर आप गाँव में ही वेल्डिंग कि दुकान खोलते है तो आपके पास काफी काम आएगा जिससे आप अच्छी ख़ासी इनकम कर सकते है।

इसके अलावा आप लोहे की चारपाई और गाडियों के टूटे हुए पार्ट्स को भी वेल्डिंग के दवारा ठीक कर सकते है।

फायदा : बहुत कम समय में आप यह काम करना सीख सकते है।

ध्यान देने योग्य बात : घटिया वेल्डिंग ना करें।

4. टेलर शॉप

अगर आप गाँव में कपड़े सिलाई का काम करते है तो आपके पास काम की कभी भी कमी नही होगी क्योंकि की गावं के लोगों को कपड़े सिलाने के लिए शहर नही जाना पड़ेगा।

शादियों के लिए लड़के, कपड़े रेडिमेंट खरीद सकते है लेकिन गावं की प्रत्येक औरत कपड़े सिलवाती ही है इसके अलावा स्कूल जाने वाले बच्चों की ड्रेस तथा बूढ़े लोग भी अपने कुर्ते सिलवाते है इसलिए आपके पास काम की कभी भी कोई कमी नही होगी।

फायदा : अगर बढ़िया कपडे सिलेंगे तो आपके पास हमेशा काम आता रहेगा।

ध्यान देने योग्य बात : अच्छी क्वालिटी के धागे और मशीन का इस्तेमाल करें इस बिज़नेस में प्रमुख कार्य कपड़े का सही माप लेना और सही कटिंग करना है।

5. मिठाई और केक शॉप

नई पीढ़ी के सभी छोटे बच्चे अपना जन्मदिन मनाना पसंद करते है इसलिए उन्हें केक और मिठाई की जरुरत होती है।

इसके अलावा त्यौहार और किसी भी फंक्शन पर मिठाई की जरुरत होती है।

फायदा : आप अपनी यूनिक रेसिपी से अपनी मिठाई को दुसरे लोगों से बढ़िया बना सकते है जिससे आपका दुसरे लोगों के साथ कॉम्पिटीसन ख़त्म हो जायेगा।

ध्यान देने योग्य बात : एक साथ ज्यादा मिठाई ना बनाए क्योंकि कुछ दिन में ही इसका टेस्ट बदल जाता है।

6. हार्डवेयर शॉप

गाँवो में हार्डवेयर के सामान जैसे कील, स्क्रू, पेजकस, पलास, प्लास्टिक के नल, लोहे और प्लास्टिक के पाइप, प्लास्टिक की पानी की टंकी और रबर के पाइप की काफी डिमांड रहती है।

हार्डवेयर का ऐसा सामान आता है जिसकी प्रत्येक घर में जरुरत पड़ती है इसलिए अगर आपके गाँव में हार्डवेयर की दुकान नही है तो आप यह बिज़नेस शुरु कर सकते है।

फायदा : अगर आपका सामान कुछ समय तक नही भी बिकता है तो यह ख़राब नही होगा।

ध्यान देने योग्य बात : एक साथ अधिक मात्रा में सामान ख़रीदे ताकि आप उसे दुसरे लोगों से सस्ता बेच सके।

7. रेडीमेंट गारमेंट शॉप

शादी और त्यौहार के समय प्रत्येक व्यक्ति नए कपडे जरुर खरीदता है जिसके लिए उसे शहर जाना पड़ता है अगर आप गाँव में ही कपड़े कि शॉप खोल लेते है तो इससे आपको भी मुनाफा होगा और कस्टमर का भी काफी समय बचेगा।

रेडीमेंट गारमेंट शॉप में आप बच्चों, लड़के, लडकियों और महिलाओ के कपड़े भी बेच सकते है इससे आप सभी प्रकार के कस्टमर को अपना सामान बेच सकते है।

फायदा : रेडीमेंट गारमेंट की मार्केट में हमेशा डिमांड रहती है इसलिए आपका सामान जरुर बिकेगा।

ध्यान देने योग्य बात : सस्ते के चक्कर में घटिया क्वालिटी का कपड़ा ना ख़रीदे क्योंकि लोग उसे एक बार खरीद लेंगे लेकिन दोबारा नही खरीदेंगे।

8. मुर्गी पालन बिज़नेस

नॉन-वेज खाने वाले व्यक्तियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसलिए मुर्गीपालन बिज़नेस आज के समय काफी मुनाफे वाला बिज़नेस है।

इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपको बस एक बार सेटअप करने की जरुरत होती है उसके बाद सिर्फ चूजे खरीदने होते है मुर्गी पालन बिज़नेस शुरु करने के लिए क्या-क्या करना होता है इसकी अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

फायदा : कंपनी अपने आप आपसे मुर्गी खरीद लेगी आपको इन्हें बेचने के लिए कही भी जाने कि जरुरत नही है।

ध्यान देने योग्य बात : मुर्गियों को समय पर दाना खिलाये वरना उनका वजन कम रह जायेगा क्योंकि आपको पैसा उनके वजन के हिसाब से मिलेगा।

9. मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय

त्यौहार और बर्थडे पर मोमबत्तियो की काफी डीमांड रहती है इसके अलावा आजकल बड़े-बड़े होटलों में भी डिज़ाइनर मोमबत्ती की काफी मांग रहती है।

गाँव में मोमबत्ती बनाकर आप उसे शहर में भी सप्लाई कर सकते है।

मोमबत्ती व्यवसाय कैसे शुरु करें और इसमें कितना मुनाफा कमा सकते है इसकी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

फायदा : आप अपनी कला से कोई भी नई डिजाईन बना सकते है जो मार्केट में उपलब्ध नही है।

ध्यान देने योग्य बात : इस बिज़नेस में आपको प्रोडक्ट बेचने के लिए मार्केटिंग भी करनी पड़ेगी मार्केटिंग कैसे करनी है जानने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें।

10. अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय

गाँव हो या शहर अगरबत्ती की डिमांड हमेशा ही रहती है अगरबत्ती बनाना बहुत ही आसान है और आप डीलर के द्वारा अगरबत्ती को शहर में भी बेच सकते है।

अगरबत्ती बनाने के लिए आपको मशीन और थोड़े row मटेरियल की जरुरत होती है।

फायदा : अगरबत्ती का कोई फेमस ब्रांड नही है इसलिए मार्केट में लोकल ब्रांड कि अगरबत्ती भी आसानी से बिक जाती है।

ध्यान देने योग्य बात : शुरुआत में आपको मार्केट में जाकर डीलर से बात करनी पड़ेगी।

11. साइबर कैफे

बहुत सारे युवा लड़के और लड़किया है जो कंप्यूटर सीखना चाहते है लेकिन आज भी बहुत से ग्रामीण लोगों के पास कंप्यूटर उपलब्ध नही है। इसलिए अगर आप गाँव में साइबर कैफे खोलते है तो यह काफी फायदे वाला बिज़नेस शाबित हो सकता है।

साइबर कैफे खोलने के लिए आपके पास एक दुकान और 2 से 4 कंप्यूटर की जरुरत होगी।

साइबर कैफे पर आप कंप्यूटर सिखाने का कोर्स भी चालू कर सकते है।

फायदा : इस बिज़नेस में आपको बार-बार किसी भी प्रकार का सामान नही खरीदना पड़ता।

ध्यान देने योग्य बात : शुरुआत में कंप्यूटर का इस्तेमाल करने की प्रति घंटे की rate कम रखे ताकि कस्टमर आपके कैफ़े की तरफ आकर्षित हो।

12. E-मित्र और फॉर्म भरने की दुकान

अगर आपको कंप्यूटर पर काम करने का थोड़ा बहुत भी अनुभव है तो आप ऑनलाइन सरकारी नौकरी फार्म भरने और बिजली का बिल जमा करने का काम सकते है।

इसके साथ-साथ आप जाति प्रमाण पत्र बनाने, सरकारी कार्ड बनाने, फोटो कॉपी करने, रजिस्टर और पेन भी बेच सकते है।

फायदा : इस बिज़नेस में बहुत कम कॉम्पिटीसन है।

ध्यान देने योग्य बात : फॉर्म भरने कि फीस शुरुआत में कम रखे।

13. पशु आहार शॉप

गाँवो में सभी लोग पशु रखते है और दुधारू पशुओं को खिलाने के लिए बिनोला, खल आदि की जरुरत होती है इसलिए अगर आप बढ़िया क्वालिटी का सामान रखते है तो आपका सामान जरुर बिकेगा।

फायदा : मार्केट में बहुत सारी कंपनियों के पशु आहार उपलब्ध है लेकिन सबकी क्वालिटी एक जैसे नही होती इसलिए अच्छी क्वालिटी का ही प्रोडक्ट रखे।

ध्यान देने योग्य बात : अधिक मात्रा में सामान ना ख़रीदे वरना ख़राब हो सकता है और सामान को पानी से भी बचा कर रखे।

14. पशु डेयरी

शहर के 15 से 20 किलोमीटर एरिया में जो भी गाँव है उन गाँवो में पशु डेयरी एक फायदे वाला बिज़नेस साबित होता है क्योंकि शहर नजदीक होने के कारण आप दूध की सप्लाई आसानी से कर सकते है।

बिज़नेस Tip : आप सोच रहे होंगे कि इतने सारे लोग पहले से ही दूध बेच रहे है तो आपसे दूध कौन खरीदेगा। लेकिन मैं आपको बता दूँ कि जो भी लोग शहर में दूध बेच रहे उनमे से 99% लोग दूध में पानी मिलाकर बेचते है तो अगर आप बिना पानी वाला दूध बेचेंगे तो आपकी डेयरी का दूध जरुर बिकेगा।

फायदा : अच्छी क्वालिटी के दूध की मार्केट में काफी डीमांड है।

ध्यान देने योग्य बात : पशुओं के खान-पान का ध्यान रखे वरना पशु बीमार हो गया तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

15. केचुआ खाद बनाने का व्यवसाय

केचुआ खाद एक आर्गेनिक खाद है जिसके बहुत सारे फायदे है इस खाद से उगाया जाने वाला अनाज काफी पौष्टिक और स्वादिष्ट होता है।

कोई भी साधारण व्यक्ति बहुत ही कम खर्चे में इस व्यवसाय को शुरु कर सकता है। इस बिज़नेस को कैसे शुरु करें और कहाँ बेचे और कैसे बेचे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

फायदा : शहरों में आर्गेनिक प्रोडक्ट की डीमांड दिनों-दिन बढ़ रही है इस इसलिए केचुआ खाद की भी डीमांड बढ़ रही है।

ध्यान देने योग्य बात : केचुआ खाद बनाने के लिये दिए गये दिशा निर्देश का पालन जरुर करें।

16. मोबाइल रिपेयर शॉप

आज सभी लोगों के पास खुद का मोबाइल फ़ोन है इसलिए मोबाइल रिपेयर शॉप की डीमांड भी काफी बढ़ गई है।

इसके लिए आप 3 महीने का मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कर सकते है मोबाइल रिपेयरिंग बिज़नेस को कैसे शुरु कर सकते है और इस बिज़नेस में किस प्रकार से मुनाफा कमा सकते है इसकी अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

फायदा : इस बिज़नेस में नुकसान होने के बहुत कम चांस होते है।

ध्यान देने योग्य बात : अधिक मात्रा में सामान एक साथ ख़रीदे ताकि आपको सामान सस्ता पड़ेगा।

17. ब्यूटी पार्लर शॉप

महिलाओं के लिए यह बहुत ही बढ़िया बिज़नेस आईडिया है सुबह शाम घर का काम करने के बाद दिन में महिलायें ब्यूटी पार्लर में काम करके अच्छा पैसा कम सकती है।

ब्यूटी पार्लर का कोर्स कहा से करें और यह बिज़नेस कैसे स्टार्ट करें इसकी पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

फायदा : धीरे-धीरे ब्यूटी पार्लर का चलन बढ़ रहा है।

ध्यान देने योग्य बात : बिज़नेस की शुरुआत में सिर्फ जरुरत का ही सामान ख़रीदे ज्यादा खर्चा ना करें।

18. आचार बनाने का व्यवसाय

आचार की मार्केट में हमेशा से ही डीमांड रही है। आचार बहुत सारे प्रकार का होता है आप अपने एरिया की डीमांड और पसंद के हिसाब से आचार बनाने का व्यवसाय शुरु कर सकते है।

आचार बनाने का व्यवसाय कैसे शुरु करें और इसकी मार्केटिंग करने का सबसे सरल तरीका जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

फायदा : आप अपनी रेसिपी के द्वारा आचार को दूसरो से अलग बना सकते है।

ध्यान देने योग्य बात : आचार के बिज़नेस के बारे में जानने के लिए उपर दिए गये लिंक पर क्लिक करें

19. कार वाशिंग सेंटर

वाहनों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढती ही जा रही है इसलिए कार वाशिंग सेंटर की डीमांड भी बढ़ रही है क्योंकि घर पर कार को ऊपर से धो सकते है लेकिन नीचे से धोने के लिए वाशिंग सेंटर ही जाना पड़ता है।

बहुत ही कम खर्चे में आप यह काम शुरु कर सकते है।

फायदा : गाडियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है इसलिए यह बिज़नेस चलता रहेगा।

ध्यान देने योग्य बात : कार वाशिंग सेण्टर मुख्य सड़क के पास में ही होगा तो काफी फायदेमंद रहेगा।

20. पापड़ बनाने का व्यवसाय

पापड़ बनाने का बिज़नेस भी काफी मुनाफे वाला बिज़नेस है शहर और गाँवो में पापड़ की काफी डीमांड है पापड़ बिज़नेस के बारे में मैंने विस्तार से एक आर्टिकल लिखा है जिसमे बताया है कि कैसे आप इसे एक ब्रांड बना सकते है इस बिज़नेस को शुरु करने के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

फायदा : पापड़ भी आप अपनी रेसिपी के हिसाब से अलग टेस्ट का बना सकते है जिससे आपका प्रोडक्ट दूसरो से अलग होगा।

ध्यान देने योग्य बात : शुरुआत में ज्यादा पापड़ एक साथ ना बनाए और इस बिज़नेस को शुरु करने से पहले इसकी पूरी जानकारी जरुर लेंवे।

21. जिम बिज़नेस

शहरो में काफी लोग जिम जाते है लेकिन आजकल गाँवो के लोग भी जिम जाना चाहते है लेकिन शहर की जिम उनसे काफी दूर पड़ती है इसलिए गाँव में जिम खोलना काफी फायदे वाला बिज़नेस हो सकता है।

लेकिन गाँव में जिम खोलने से पहले यह रिसर्च कर ले कि आपके गाँव में कितने युवा लड़के है और क्या आपके गाँव में स्पोर्ट्स के लिए मैदान है या नही अगर कोई मैदान नही है तो आपके लिए यह जिम खोलने का अच्छा मौका है।

फायदा : युवाओ में जिम करने का क्रेज दिनों-दिन बढ़ रहा है।

ध्यान देने योग्य बात : शुरुआत में जिम का ज्यादा भारी सामान ना ख़रीदे जैसे-जैसे कस्टमर बढे वैसे-वैसे सामान खरीदते जाए।

22. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को रिपेयर करने का काम

गाँवो में आजकल पूरे दिन बिजली रहती है इस कारण सभी लोग कूलर, पंखा, AC, टीवी, फ्रीज, म्यूजिक सिस्टम, मोटर, प्रेस (आयरन) आदि सामान का इस्तेमाल करते है।

जब कभी यह सामान ख़राब हो जाता है तो वे इसे ठीक करवाने के लिए शहर लेकर जाते है। अगर आप गाँव में ही दुकान खोल लेते है तो आपको काफी फायदा हो सकता है।

फायदा : प्रत्येक घर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जरुर होते है इस कारण इसका मार्केट बहुत बड़ा है।

ध्यान देने योग्य बात : यह बिज़नेस मुख्य बाजार में ही शुरु करें।

23. हलवाई का काम करना

शादी या किसी फंक्शन में मिठाई बनाने के लिए हलवाई कि जरुरत होती है शादियों के सीजन में हलवाई कि बहुत ज्यादा डिमांड रहती है।

हलवाई का काम करने के लिये आपके पास 4 से 5 लोगों की एक टीम होनी चाहिए क्योंकि शादी में बहुत लोगों का खाना बनाना पड़ता है।

फायदा : अगर आपकी खाना बनाने की रेसिपी बढ़िया है तो आपको हमेशा काम मिलता रहेगा।

ध्यान देने योग्य बात : यह बिज़नेस शुरु करने से पहले किसी दुसरे व्यक्ति के साथ रहकर काम जरुर सीख लें।

24. हेयर सैलून

गाँव के मुख्य स्टैंड पर hair सैलून खोलने का आईडिया बहुत ही बेहतरीन आईडिया है।

सभी लोग महीने में एक बार कटिंग जरुर करवाते है आपके गाँव में कितने लोग है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि आपको इस बिज़नेस से कितना मुनाफा हो सकता है।

फायदा : दिन में सिर्फ 20 लोगों की कटिंग करके भी आप आसानी से 1000 रुपए कमा सकते है। और महीने के 30,000 रुपए

ध्यान देने योग्य बात : कस्टमर के साथ हमेशा दोस्ताना व्यवहार रखें

25. खेती से संबंधित औजार

ऐसे औजार या आइटम जो खेती करने में काम में लिए जाते है उनकी दुकान आप अपने गाँव में खोल सकते है।

फायदा : गाँवो में इन प्रोडक्ट की काफी डीमांड रहती है।

ध्यान देने योग्य बात : गाँव के मुख्य स्टैंड पर ही अपनी दुकान खोले।

26. घर को पेंट करने का काम

शादी या किसी फंक्शन से पहले सभी लोग अपने घरो को रंग/पेंट जरुर करवाते है आजकल घरो में साधारण पेंट कि बजाय अलग-अलग डिजाइन वाले पेंट किये जाते है।

यह व्यवसाय शुरु करने से पहले आपको पेंट करना सीखना होगा। प्रत्येक घर कि डिज़ाइन अलग-अलग होने के कारण उन पर रंग भी अलग-अलग सूट करता है।

अगर आपको रंगों कि थोड़ी बहुत समझ है तो आप इस काम से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

फायदा : इस बिज़नेस का मार्केट बहुत बड़ा है।

ध्यान देने योग्य बात : रंग करने की नई-नई डिजाइन हमेशा ऑनलाइन सीखते रहे।

27. घर बनाने का काम

नया घर बनाने के लिए मिस्त्री की जरुरत होती है जो कि ईंट और पत्थर की चिनाई करता है।

आपको यह काम शुरु करने से पहले किसी दुसरे व्यक्ति के साथ रहकर काम सीखना होगा।

फायदा : इस बिज़नेस का मार्केट भी बहुत बड़ा है।

ध्यान देने योग्य बात : पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करें।

28. पेपर प्लेट और दोना बनाने का काम

किसी भी छोटे या बड़े फंक्शन में पेपर प्लेट और दोना की जरुरत होती है शहरो में बहुत सारे लोग पेपर प्लेट और दोना बनाने का काम करते है लेकिन गाँवो में बहुत कम लोग यह काम करते है।

आप पेपर प्लेट और दोना बनाकर पास के किसी छोटे शहर की दुकान पर भी बेच सकते है।

फायदा : मार्केट में इसकी कोई फेमस कंपनी नही है जो सस्ता सामान बेचेगा उसी का सामान बिकेगा।

ध्यान देने योग्य बात : पेपर प्लेट और दोना की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।

29. कार्ड छापने का काम

सभी प्रकार के फंक्शन के लिए कार्ड छपवाने ही पड़ते है शहर में स्थित दुकान वाले इस काम के बहुत अधिक पैसे लेते है अगर आप उनसे कम पैसे में अच्छा और नई डिज़ाइन का कार्ड छाप सकते है तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

फायदा : सालभर इस बिज़नेस की डिमांड रहती है।

ध्यान देने योग्य बात : हमेशा अपने पास नई-नई डिजाइन के कार्ड रखें।

30. लेडीज सामान की दुकान

यह बिज़नेस उन महिलाओं के लिए बढ़िया है जो घर पर दिन भर बैठी रहती है गाँव में एक दुकान खोलकर या किराये पर लेकर लेडीज सामान जैसे बिंदी, hair क्लिप, चूड़िया, स्टाल और भी बहुत सारा सामान बेच सकती है।

फायदा : सालभर इस बिज़नेस की डिमांड रहती है।

ध्यान देने योग्य बात : अपने पास सस्ता और महंगा दोनों प्रकार का समान रखे।

31. कंस्ट्रक्शन मेटेरियल शॉप

नया मकान बनाने के लिए बहुत सारे सामान की जरुरत होती है जैसे ईंट, पत्थर, सीमेंट, बजरी, दरवाजे आदि।

इसलिए इस बिज़नेस में फायदा तभी होगा जब आप एक साथ अधिक मात्रा में सस्ता सामान खरीदेंगे और उसे दूसरो से कम दाम पर बेचेंगे।

फायदा : इस बिज़नेस की साल भर डीमांड रहती है।

ध्यान देने योग्य बात : दूसरो से कम rate पर सामान बेचे।

32. एलोवेरा की खेती

सभी प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट में एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए बड़ी-बड़ी कंपनिया किसानों से एलोवेरा खरीदती है।

अगर आप भी एलोवेरा की खेती करते है तो आपको इसे बेचने के लिए कहीं भी जाने कि जरुरत नही है। कंपनी वाले आपके पास खुद आकर इसे ले जायेंगे।

एलोवेरा की खेती कैसे करें और इससे कितना मुनाफा कमा सकते है इसके लिए यहाँ क्लिक करें।

फायदा : एलोवेरा एक गुणकारी पौधा है जिसकी मांग कभी भी कम नही होगी।

ध्यान देने योग्य बात : अगर आप आर्गेनिक एलोवेरा की खेती करते है तो आपको इससे अधिक मुनाफा होगा।

33. अनार की खेती

अनार की खेती एक बहुत ही मुनाफे वाला बिज़नेस है जिन लोगों के पास जमीन है उन लोगों को इसकी खेती जरुर करनी चाहिए।

बढ़िया क्वालिटी का अनार 150 रुपए/किलो बिकता है एक अनार का पेड़ कई सालों तक फल देता है।

फायदा : फल-फ्रूट्स की डिमांड मार्केट में कभी कम नही होगी।

ध्यान देने योग्य बात : अनार की खेती को कीड़ो से बचा कर रखना होगा।

34. फूलों की खेती

बड़े शहर के आस-पास जो भी गाँव है उन गाँवो के लोग फूलों की खेती से महीने के लाखो रुपए कमाते है। शहरो में फूलों का इस्तेमाल शादियों में, होटल में, मंदिरों में, गाडियों को सजाने में तथा और भी बहुत जगह इस्तेमाल किये जाते है।

इसलिए अगर आपके गाँव के पास भी कोई शहर है तो आप भी फूलों की खेती करना शुरु कर दे।

फायदा : फूलों की डीमांड बहुत है इसलिए आपको कभी भी इस बिज़नेस में नुकसान नही होगा।

ध्यान देने योग्य बात : इस बिज़नेस में मेहनत बहुत करनी पड़ती है।

35. सब्जियों की पैदावार

शहरो में आने वाली पूरी सब्जी गाँवो से ही आती है शहर के आसपास के गाँवो के लोग सब्जी उगाते है और शहर में सप्लाई करते है।

अगर आप आर्गेनिक सब्जी की पैदावार करते है तो आप मंहगे दाम में भी सब्जी बेच सकते है।

फायदा : इस बिज़नेस को बहुत ही कम पैसे में शुरु किया जा सकता है।

ध्यान देने योग्य बात : सब्जियों को कीड़े से बचाने के लिए समय-समय पर कीटनाशक डालते रहे।

36. मशरूम की खेती

जिन स्थानों पर ठण्ड बहुत पड़ती है उन स्थानों पर मशरूम की खेती करना बहुत ही अच्छा आईडिया है।

मशरूम बहुत ही मंहगा बिकता है मशरूम की खेती कैसे करें और इसे कहाँ बेचे इसकी अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

फायदा : बहुत कम काम में अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

ध्यान देने योग्य बात : यह खेती सिर्फ ठण्ड में ही की जा सकती है।

37. लेमन ग्रास की खेती

लेमन ग्रास एक घास होती है जिसका तेल निकाला जाता है और कॉस्मेटिक सामान बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

बिहार, उत्तरप्रदेश के बहुत सारे लोग इसकी खेती करते है लेमन ग्रास की खेती से कितना मुनाफा होता है इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

फायदा : यह सालभर किया जाने वाला बिज़नेस है इस बिज़नेस के साथ-साथ आप दूसरा बिज़नेस भी कर सकते है।

ध्यान देने योग्य बात : घास में से अधिक तेल निकालने के लिए समय-समय पर पानी और खाद डालते रहें।

38. कोल्ड स्टोरेज बिज़नेस

कोल्ड स्टोरेज बिज़नेस में आलू और प्याज को स्टोर करके रखा जाता है तथा जब मार्केट में इनकी कमी हो जाती है तब इनको ज्यादा पैसों में बेचा जाता है।

शुरुआत में इस बिज़नेस में थोडा इन्वेस्ट करना होता है उसके बाद किसी भी प्रकार का खर्चा नही होता इस बिज़नेस को कैसे करें इसकी अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

फायदा : कम मेहनत और अधिक मुनाफे वाला बिज़नेस।

ध्यान देने योग्य बात : 24*7 कोल्ड स्टोरेज का तापमान एक सामान रहना चाहिए।

39. वेडिंग फोटोग्राफी बिज़नेस

वेडिंग फोटोग्राफी बिज़नेस के द्वारा आप कम काम में भी ज्यादा पैसा कमा सकते है यह कभी भी ख़त्म ना होने वाला बिज़नेस है।

इस बिज़नेस को कैसे शुरु करें, वेडिंग फोटोग्राफी से संबंधित टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करें।

फायदा : इस बिज़नेस के साथ-साथ आप दूसरा बिज़नेस भी कर सकते है।

ध्यान देने योग्य बात : कैमरे अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए।

40. आटा चक्की बिज़नेस

गाँवो में आटा चक्की बिज़नेस को आप फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनों प्रकार से कर सकते है यह भी कभी ख़त्म ना होने वाला बिज़नेस है।

आटा चक्की बिज़नेस को करने का सही तरीका क्या है जिससे आपके पास काम की कभी भी कमी नही रहेगी।

फायदा : इस बिज़नेस में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नही है। आपकी अनुपस्थिति में घर का कोई भी दूसरा व्यक्ति यह काम कर सकता है।

ध्यान देने योग्य बात : इस बिज़नेस से आप एक निश्चित आमदनी ही कर सकते है उससे अधिक नही।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको गाँव में किए जाने वाले छोटे बिज़नेस आईडिया के बारे में विस्तार से बताया है। किसी भी बिज़नेस को शुरु करने से पहले अपने आस-पास थोड़ी रिसर्च जरुर कर लेवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *