लेमनग्रास की खेती : इसके तेल की कीमत 1500₹/लीटर

लेमनग्रास एक घास का नाम है, जिसमे से तेल निकाला जाता है। लेमनग्रास की खेती कम पानी तथा बंजर भूमि पर भी की जा सकती है।

लेमनग्रास को नींबू घास, मालाबार घास और कोचीन घास भी कहा जाता है।

लेमनग्रास एक औषधीय घास है। इसके बहुत सारे फायदे है। इसके तेल का इस्तेमाल निम्न कार्यों के लिए किया जाता है।

  • मेडिसिन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है
  • पेट दर्द के इलाज में।
  • ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए।
  • उल्टी, खांसी, बुखार, सर्दी सिर दर्द आदि के इलाज के लिए।
  • कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के निर्माण के लिए।
  • साबुन को सुगंधित बनाने के लिए।
  • बॉडी मसल्स के दर्द को कम करने के लिए तेल गर्म करके उसकी खुशबू ली जाती है।
  • लेमनग्रास की पत्तियों का इस्तेमाल चाय बनाने में किया जाता है।
लेमनग्रास
लेमनग्रास

लेमनग्रास की खेती कैसे करें

लेमनग्रास की खेती करना बहुत ही आसान है। इसकी खेती आप बीज के द्वारा और किसान से पौधे खरीदकर भी कर सकते हैं।

इसके एक पौधे की कीमत ₹1 से भी कम होती है।

अगर आप बीज के द्वारा इसकी खेती करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको इसकी पौध तैयार करनी होगी।

फिर छोटे-छोटे पौधों को उखाड़ कर खेत में लगाना होता है।

दो पौधों के बीच में कम से कम 2 फीट का फासला होना चाहिए तथा दो लाइनों के बीच में भी 2 फीट का फासला होना चाहिए।

लेमनग्रास के लिए उपयुक्त मिट्टी

लेमनग्रास सभी प्रकार की मिट्टी में उग सकता है।

इसे कम पानी तथा बंजर भूमि पर भी आसानी से उगाया जा सकता है।

एक बात का ध्यान रखें कि खेत में पानी इक्कठा नहीं होना चाहिए वरना इसकी जड़ें गल जाएगी।

लेमनग्रास को उगाने का सही समय

लेमनग्रास को उगाने का सही समय मार्च से लेकर अक्टूबर तक होता है।

एक बीघा के अंदर लेमन घास उगाने के लिए आपको 2 से 3 किलो बीज की आवश्यकता होगी।

लेमनग्रास की पौध बनाकर खेत में लगाया जाता है। सीधे बीज खेत में नही डाले जाते।

लेमनग्रास की कटाई
लेमनग्रास की कटाई

लेमनग्रास को काटने का सही समय

खेत में लेमनग्रास उगाने के बाद पहली कटाई 6 महीने बाद की जाती है। इसके बाद प्रत्येक 3 से 4 महीने में की कटाई की जाती है।

लेमनग्रास की उम्र लगभग 5 वर्ष होती है। एक बार उगाने के बाद आप इसे 5 साल तक काट सकते हैं।

लेमनग्रास को जड़ों से नहीं काटा जाता, थोड़ा ऊपर से काटा जाता है ताकि यह फिर से बढ़ सके।

लेमनग्रास tank
लेमनग्रास से तेल निकलने का टैंक

लेमनग्रास का तेल कैसे निकाले

लेमनग्रास का तेल आसवन विधि के द्वारा निकाला जाता है। एक बड़ा सा टैंक होता है जिसके दो पार्टीशन होते हैं।

नीचे वाले भाग में पानी भरा जाता है तथा ऊपर वाले भाग में लेमनग्रास को डाला जाता है।

लेमनग्रास डालने के बाद टैंक के ढक्कन को अच्छी तरह से बंद कर देते हैं। ताकि पानी की भाप बाहर ना निकले।

अब टैंक के नीचे आग जलाकर पानी गर्म करते हैं। पानी गर्म होने पर भाप घास के अंदर से होते हुए टैंक के ऊपरी हिस्से में लगी पाइप के द्वारा एक छोटे टैंक में इकट्ठा कर ली जाती है।

जब भाप को पानी के द्वारा ठंडा किया जाता है तो भाप के अंदर से तेल तथा पानी अलग-अलग हो जाता है। तेल तथा पानी अलग-अलग पाइप से बाहर आ जाते हैं।

यह बिजनेस शुरू करने में लागत

लेमन घास का बीज बहुत सस्ता होता है। आप 5000 से ₹10,000 में ही यह बिज़नेस शुरु कर सकते है।

लेमनग्रास का तेल निकालने की मशीन की कीमत लगभग 1 से 2 लाख रुपए होती है।

इस बिज़नेस में ध्यान रखने योग्य बातें

फसल काटने के बाद खेत में से खरपतवार को हटा दे वरना यह लेमनग्रास को बढ़ने नहीं देगा।

लेमन घास काटने के बाद इसे खेत में ही सुखाया जाता है। जिससे इसमें उपस्थित पानी निकल जाता है और सिर्फ तेल बेचता है।

लेमनग्रास में सिर्फ गोबर की ही खाद का प्रयोग करें तथा घास में पानी समय पर देवे जिससे अधिक तेल प्राप्त होगा।

लेमनग्रास के तेल को कहाँ बेचे

लेमनग्रास के तेल की मार्केट में बहुत डिमांड है। आप इसे मार्केट में किसी दुकान पर भी बेच सकते है।

इसके अलावा आयुर्वेदिक कंपनी और साबुन बनाने वाली कंपनी से भी संपर्क कर सकते है।

आप इसे ऑनलाइन स्टोर जैसे amazon, फ्लिप्कार्ट, exportersindia.com, eworldtradefair.com, Alibaba.com, aliexpress.com आदि पर भी बेच सकते है।

इस बिज़नेस से मुनाफा

1 एकड़ जमीन से सालभर में 100 से 125 किलो तेल निकाला जाता है।

बाजार में इसकी कीमत लगभग 1200 से 1500 रुपए प्रति लीटर होती है।

मतलब सालाना आप 1.5 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं। अगर खर्चे को निकाल दे तो आप आराम से 1 लाख की बचत कर सकते हैं।

1 एकड़ (1.62 बीघा) से आप सालाना बचत 1 लाख तथा 10 एकड़ (16 बीघा) से सालाना बचत 10 लाख रुपए की बचत कर सकते है।

निष्कर्ष

लेमनग्रास की खेती में पारम्परिक खेती से अधिक मुनाफा होता है। इसमें आपको घास का अधिक ध्यान रखने कि जरुरत भी नही होती है।

लेमनग्रास को एक बार लगाने के बाद आप 5 वर्षो तक इसको काट सकते है। आपको बार-बार इसे नही लगाना होता।

एलोवेरा की खेती कैसे करें : मुनाफा 1 बीघा से 1 लाख रुपए

चंदन की खेती कैसे करें : मार्केट में कीमत 15,000 रुपए/किलो

मशरूम की खेती बिज़नेस : महीने का मुनाफा 50,000

केंचुआ खाद या जैविक खाद बिजनेस कैसे शुरू करें

आलू तथा प्याज कोल्ड स्टोरेज बिजनेस – कमाई लाखों में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *