MSME रजिस्ट्रेशन कैसे करे
किसी भी बिज़नेस को MSME में रजिस्टर करना बहुत ही आसान है। इस गाइड को पढने के बाद आप भी बिना किसी परेशानी के खुद ही ऑनलाइन MSME में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
अगर आपको नही पता कि MSME क्या है और MSME के क्या फायदे है तो आपको पहले उनके बारे में जानना चाहिए।
MSME रजिस्ट्रेशन कैसे करे
MSME में रजिस्ट्रेशन करने के लिए official साइट पर जायें।
MSME में रजिस्ट्रेशन करते समय जो फॉर्म आपको भरना है उसकी फोटो नीचे दी गयी है।
इसमें कुल 24 पॉइंट है जिनके बारे में अब मैं विस्तार से बताता हूँ।
1. सबसे पहले आपको आपका आधार नंबर तथा आपका नाम जो आधार कार्ड पर लिखा है वह enter करें।
2. आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे enter करें।
3. आपका बिज़नेस किस केटेगरी में आता है यह सेलेक्ट करें।
4. अगर आपके पास PAN कार्ड है तो Yes पर क्लिक करके उसका नंबर enter करें और नही है तो No पर क्लिक करें।
5. यहाँ आपका नाम जो PAN कार्ड में है वह दिखाई देगा अगर आपका नाम PAN और आधार कार्ड में match नही करता तो आपको उसे अपडेट करवाना होगा।
आपका आधार कार्ड और PAN कार्ड आपस में लिंक होना चाहिए। अगर नही है तो आप गूगल पर सर्च करें “aadhar and pan card link online” उसके बाद पहले लिंक पर जाकर अपना PAN और आधार कार्ड का नंबर डाले और OK पर क्लिक करें यह बिल्कुल free है।
6. यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
7. अपनी Gmail ID डालें।
8. यहाँ आपको अपनी केटेगरी सेलेक्ट करनी है।
9. अपना Gender सेलेक्ट करें।
10. क्या आप दिव्यांग है Yes अथवा No
11. अपनी कंपनी का नाम enter करें तथा अगर आपके एक से अधिक प्लांट है तो उन्हें भी add कर सकते है।
12. अपने प्लांट या कंपनी का एड्रेस डाले।
13. अपने ऑफिस का एड्रेस enter करें जो आपके प्लांट का एड्रेस है वह भी enter कर सकते है।
14. अगर आपने पहले भी किसी बिज़नेस को MSME में रजिस्टर किया है तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर enter करें वरना No पर क्लिक करें।
15. आपने अपना बिज़नेस किस date को शुरु किया था वह date enter करें (आपने जिस date को GST रजिस्ट्रेशन करवाया था वह date enter कर सकते है। अगर नही करवाया तो वह date enter करें जिस दिन आपने काम शुरु किया था)
16. अपने बैंक अकाउंट का नंबर enter करें (अगर आप GST रजिस्ट्रेशन करवाते है तो आपको बैंक में Current Account खुलवाना पड़ता है)
17. आपका बिज़नेस किस प्रकार का है मैन्युफैक्चरिंग या सर्विस।
मैन्युफैक्चरिंग : जिस बिज़नेस में आप कोई सामान बनाते है जैसे अगरबत्ती या चप्पल आदि।
सर्विस : जिसमे आप कस्टमर कि सेवा के बदले पैसे लेते है जैसे होटल, बस सर्विस आदि।
18. आप अपने बुसिनेस में कौन-कौन सामान बनाते है वह सेलेक्ट करें।
19. आपने कितने लोगों को अपने बिज़नेस के द्वारा रोजगार दे रखा है वह संख्या डालें।
20. आपने अपने बिज़नेस को शुरु करने में कितने रुपए का इन्वेस्टमेंट किया।
21. आपके बिज़नेस से सालाना कमाई कितनी होती है।
22. क्या आप Gem पर अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है No सेलेक्ट करें।
24. क्या आप TReDS पर अपने बिज़नेस को रजिस्टर करना चाहते है No स्लेल्क्ट करें।
25. आपका बिज़नेस किस जिले में है।
पूरी जानकारी भरने के बाद एक बार दोबारा चेक कर ले और उसके बाद submit पर क्लिक करें।
Submit करने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे enter करें।
अब आपका MSME पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है अब आप अपना MSME रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
यह सर्टिफिकेट आपके बैंक से लोन लेने तथा MSME के अन्य फायदों को लेते समय काम आएगा।
पढ़े : MSME के क्या-क्या फायदे है
