About Us

नमस्कार दोस्तों !!

मेरा नाम सुनीता है मैंने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है। इस ब्लॉग पर मैं बिज़नेस करने के आईडिया शेयर करती हूँ।

बिज़नेस करना इतना आसान भी नहीं है इसके लिए सही ज्ञान का होना चाहिए।

इतिहास गवाह है कि दुनिया का 95% पैसा सिर्फ 5% लोगो के पास है ये और 5% लोग वही है जो बिज़नेस करते है।

ये बात सच है कि “जॉब करके सिर्फ आवश्यकताएं पूरी की जा सकती है इच्छायें नहीं”।

लेकिन आपको ये बात भी जान लेनी चाहिए की हर कोई बिज़नेस हर जगह नहीं चलता (मतलब एक ही बिज़नेस सभी शहरो में एक जैसा ही चलेगा यह संभव नहीं है) कौन सा बिज़नेस कहाँ करना चाहिए और कैसे करना चाहिए इन सब बातो की जानकारी मैं इस ब्लॉग पर देती हूँ।

इस ब्लॉग पर मैं रोजाना आपके साथ नए-नए बिज़नेस आईडिया शेयर करती हूँ।