बिजनेस में मोनोपॉली कैसे बनाएं – अपने बिज़नेस में राज करें
बिजनेस में मोनोपॉली कैसे बनाएं : आज भी हमारे देश में सब लोग वही बिजनेस करना चाहते हैं जो पहले से चल रहा है। जैसे अगर किसी की मिठाई की दुकान चल गई तो उसके बगल में चार-पांच और मिठाई की दुकान खोल लेंगे। किसी के छोले-भटूरे कि दुकान चल गई तो उसके बगल में चार-पांच और छोले-भटूरे की दुकान खोल लेंगे।
आपको इस भेड़ चाल से बाहर निकलना होगा। कुछ ऐसा करना होगा कि आपका बिजनेस दूसरे के बिजनेस से अलग हो जाए और आप मार्केट में अपनी अलग पहचान बना सके।
मार्केट में आप अपना खुद का कस्टमर बना सके जो कि सिर्फ आप ही से सामान खरीदे। आज मैं आपको बताऊंगा कि मोनोपॉली क्या होता है और बिज़नेस में मोनोपॉली कैसे क्रिएट करते है।
Table of Contents
मोनोपॉली क्या होता है
बिजनेस में मोनोपॉली/एंट्री बैरियर से मतलब है कि दूसरे से हटकर कुछ करना। जिससे कोई भी आपको टक्कर ना दे पाए आपके जैसा प्रोडक्ट या सर्विस किसी और के पास उपलब्ध ही ना हो।
बिज़नेस में मोनोपॉली क्रिएट करने के बहुत सारे तरीके है। आज मैं आपको उन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताऊंगा।
अगर आप कोई नया बिज़नेस शुरु करना चाहते है जैसे मिठाई की दुकान, छोले-भठूरे की दुकान, किराना की दुकान आदि। इस प्रकार के बिज़नेस में मोनोपॉली कैसे क्रिएट करते है यह भी मैं आपको विस्तार से बताऊंगा।
बिजनेस में मोनोपॉली या एंट्री बैरियर कैसे बनाएं
मोनोपॉली क्रिएट करने कि ये ट्रिक सभी प्रकार के बिजनेस में काम करती है। अब मैं आपको बिजनेस में मोनोपॉली कैसे बनाएं इसके कुछ तरीके बताऊंगा।
1. खुद की बौद्धिक संपदा (Intellectual Property) बनाकर मोनोपॉली क्रिएट करें।
खुद की बौद्धिक संपदा से मतलब है कि ऐसी संपदा जो आपकी बुद्धि से निकली हो। यह कोई भी आविष्कार, रेसिपी या किसी प्रकार का कोई नया मिश्रण हो सकता है।
बौद्धिक संपदा अधिकार के तहत कोई भी व्यक्ति आपकी बौद्धिक संपदा का इस्तेमाल आपकी इजाजत के बगैर नहीं कर सकता।
उदाहरण
कोका-कोला कंपनी कभी भी सारी कोल्ड ड्रिंक खुद नहीं बनाता। वह सिर्फ कोल्ड ड्रिंक बनाने वाला मिश्रण बनाता है और उन पैकेट को उन सभी फैक्ट्री में भेज देता है। जिनको कोका-कोला कोल्ड ड्रिंक बनाने का लाइसेंस मिला हुआ है।
वे लोग उसमें पानी, गैस तथा सही तापमान के ऊपर मिश्रण मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पैक कर देते हैं।
कोका-कोला का मिश्रण उनकी बौद्धिक संपदा है। वह कभी भी किसी को यह नहीं बताते कि उस मिश्रण को कैसे बनाते है।
उस मिश्रण में कौन कौन सी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है।
इस तरह उन्होंने अपने बिजनेस में एंट्री बेरियर खड़ा कर दिया है। कोई उनके जैसी टेस्ट वाली कोल्ड ड्रिंक नहीं बना सकता।
2. पेटेंट तथा लाइसेंस के द्वारा मोनोपॉली क्रिएट करें
पेटेंट, लाइसेंस तथा ट्रेडमार्क सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले अधिकार है जो उस व्यक्ति के द्वारा किये गये आविष्कार को सुरक्षा प्रदान करते हैं।
अगर कोई दवा बनाने वाली कंपनी किसी नई बीमारी की दवा बना लेती है तो वह कंपनी अपनी दवा पर पेटेंट ले सकती है।
सरकार द्वारा पेटेंट लेने के लिए कुछ नियम होते हैं। एक बार जब पेटेंट मिल जाता है तो उसका मतलब होता है कि अगले 20 सालों तक सिर्फ वही कंपनी उस दवा को बनाएगी कोई दूसरी कंपनी नहीं बना सकती। अगर कोई दूसरी कंपनी वही दवा बनाती है तो उस कंपनी उस पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
पेटेंट लेने के लिए आपको कुछ नया अविष्कार या खोज करनी पड़ती है।
3. Distribution नेटवर्क के द्वारा मोनोपॉली क्रिएट करें
अगर आप बिजनेस में अपने रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटर को फायदा नही पहुंचा रहे और सारा फायदा खुद ले लेते है तो डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क कमजोर हो जायेगा।
अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को कैसे मजबूत बनाए चलिए जानते है।
उदाहरण
मान लीजिए कोई कंपनी ABC है। जो खुद प्रोडक्ट बनाती है और अपना प्रोडक्ट मार्केट में दुकानदार के पास पहुंचा देती है। जब दुकानदार उस प्रोडक्ट को बेचता है तो उसे 5% बचत होती है।
लेकिन अब मार्केट में कोई नई कंपनी आती है और ठीक वैसा ही प्रोडक्ट बनाती है और वह दुकानदार को 20% प्रॉफिट देती है तो आप बताइए दुकानदार किस कंपनी का सामान बेचेगा।
आपको भी अपने बिजनेस में इसी तरह का ध्यान देना है कहीं आपका कॉम्पिटिटर दुकानदार को आपसे ज्यादा मुनाफा तो नहीं दे रहा।
दुकानदार के लिए समय-समय पर कोई डिस्काउंट वाली स्कीम निकालिए जिससे वह आप के साथ जुड़ा रहे।
इस प्रकार आप भी अपने बिजनेस में एंट्री बैरियर/मोनोपॉली क्रिएट कर सकते हैं।
4. Exclusive Rights लेकर मोनोपॉली क्रिएट करें
क्या आप किसी प्रोडक्ट के एक्सक्लूसिव राइट खरीद सकते हैं। एक्सक्लूसिव राइट होने पर सिर्फ आप ही उस प्रोडक्ट को बेच सकते हैं कोई और उस प्रोडक्ट को नहीं बेच सकता।
उदाहरण
कुछ मोबाइल कंपनी है जो महीने में सिर्फ 2 या 3 घंटे के लिए किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर एक्सक्लूसिव सेल करते हैं।
वह मोबाइल सिर्फ उसी शॉपिंग साइट पर मिलता है और कहीं नहीं मिलता।
इस प्रकार ऑनलाइन स्टोर वाले (जैसे फ्लिप्कार्ट, amazon) वाले उस मोबाइल के एक्सक्लूसिव राइट्स लेकर मार्किट में एंट्री बैरियर खड़ा कर देते है।
अब जिसको भी मोबाइल चाहिए उनसे ही खरीदना होगा और सारा प्रॉफिट भी उन्हीं को होगा।
क्या आपके बिज़नेस में भी कोई ऐसा प्रोडक्ट है जो भारत में अभी तक नहीं बिक रहा है।
अगर आप ऐसा प्रोडक्ट जानते हैं तो उस कंपनी के हेड क्वार्टर में कांटेक्ट करके इंडिया, किसी एक राज्य या शहर में उसे बेचने के एक्सक्लूसिव राइट्स आप ले सकते हैं।
अगर आप ऐसा करते हैं तो आप भी अपने बिजनेस में एंट्री बैरियर खड़ा कर सकते हैं।
5. अधिक प्रोडक्ट खरीद कर मोनोपॉली क्रिएट करें
आपका जो भी बिजनेस है जब आप किसी कंपनी से कोई प्रोडक्ट खरीदे तो उसे अधिक से अधिक मात्रा में एक साथ खरीदें उससे 3 फायदे होंगे।
- आपको सामान सस्ता पड़ेगा।
- अधिक सामान खरीदने पर ज्यादा डिस्काउंट मिलता है।
- आप उस सामान को मार्केट में जो प्राइस है उससे कम प्राइस में बेच सकते हैं।
कम प्राइस में बेचने पर सभी लोग आप ही से समान खरीदेंगे। इससे आपका अधिक सामान बिकेगा और मुनाफा भी अधिक होगा।
बिज़नेस में मुनाफा दो प्रकार से बढाया जा सकता है।
पढ़े : रातों-रात अपने बिज़नेस में मुनाफा दुगुना कैसे करें।
उदाहरण
Walmart, Big Bazzar जैसे स्टोर में आपने देखा होगा वहा सामान का ढेर लगा होता है।
वहां आपको हर प्रकार का सामान मिल जायेगा, सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा। कोई भी व्यक्ति वहां जाएगा तो कुछ ना कुछ खरीद कर जरूर लाएगा।
स्टोर वाले बहुत अधिक सामान एक साथ खरीदते हैं जिससे उन्हें वह सामान सस्ता मिल जाता है। और उस सामान को इतना सस्ता बेच देते हैं कि कोई उनसे सस्ता बेच ही नही सकता।
इस प्रकार वे अपने बिजनेस में एंट्री बैरियर क्रिएट करते हैं।
6. Excellent कस्टमर सर्विस
क्या आप अपने कस्टमर को ऐसा एक्सपीरियंस दे सकते हैं जो उसे और कहीं ना मिले। अगर आप कस्टमर को अच्छा एक्सपीरियंस देते हैं तो वह आप से जुड़ जाता है और वापस आप ही के पास आता है।
उदाहरण
आपने कभी पिज़्ज़ा खाया है तो आपको पता होगा कि Domino’s पिज़्ज़ा वालों ने एक स्कीम निकाली थी कि 30 मिनट में पिज़्ज़ा आपके घर नहीं पहुंचा तो आपको पिज़्ज़ा फ्री में मिलेगा।
पिज़्ज़ा कि जो नई कंपनियां आई थी वो ऐसा नही कर पाई और Domino’s पिज़्ज़ा फेमस हो गया और सब लोग डोमिनोज से पिज़्ज़ा खरीदने लगे।
ऐसा करके उन्होंने एंट्री बैरियर खड़ा कर दिया।
क्या आप भी अपने बिजनेस में अपने कस्टमर को कुछ ऐसा एक्सपीरियंस दे सकते हैं।
7. किसी क्षेत्र का फेमस प्रोडक्ट बेचकर मोनोपॉली क्रिएट करें
कुछ जगहों के प्रोडक्ट पुरे देश तथा विदेश में फेमस होते हैं। जैसे आगरा के पेठे, राजस्थान की दाल-बाटी-चूरमा, जोधपुर की जूती तथा पगड़ी, नागौर का संगमरमर पत्थर, बनारस की साड़ी, कानपुर का चमड़ा, बिहार का लिट्टी चोखा, बीकानेर का रसगुल्ला आदि।
क्या आप अपने बिजनेस में किसी जगह का फेमस प्रोडक्ट बेच सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने शहर में उस प्रोडक्ट के लिए एंट्री बैरियर क्रिएट कर सकते हैं।
क्योंकि उस प्रोडक्ट को आपके शहर में बेचने वाले एक या दो ही लोग मिलेंगे।
8. कुछ एक्स्ट्रा टिप्स
अब मैं आपको कुछ उदाहरण के द्वारा बताऊंगा कि साधारण बिजनेस में मोनोपॉली कैसे बनाएं
(1) मिठाई की दुकान में मोनोपॉली कैसे क्रिएट करें
आप जहाँ मिठाई की दुकान खोलना चाहते है वहां पहले से ही बहुत सारी मिठाई की दुकाने है तो मोनोपॉली क्रिएट करने के लिए आप नीचे दिए गये कुछ तरीके अपना सकते है।
शुरुआत में आप अपने शेत्र की सिर्फ एक ही फेमस मिठाई बनाए या फिर वह मिठाई बनाए जो आपसे बढ़िया कोई नही बना सकता। उदाहरण के लिए जलेबी
इससे कई फायदे होंगे। जैसे
- अगर आप एक ही मिठाई बनाते है तो आपके पास काफी समय होगा जिससे आप वह मिठाई बढ़िया तरीके से बना सकते है।
- लोगों को जब आपकी मिठाई बढ़िया लगेगी तो वे जलेबी सिर्फ आपसे ही खरीदेंगे चाहे बाकि मिठाई कही और से ख़रीदे।
- जलेबी हमेशा ताजा ही अच्छी लगती है तो आप अपनी दुकान पर बोर्ड लगाये कि सिर्फ 10 मिनट में गर्मा-गर्म जलेबी तो सारे लोग आपके पास ही आयेंगे।
- दूसरी दुकान वाले सभी ऐसा नही कर पाएंगे क्योंकि उन्हें दूसरी और भी बहुत मिठाई बनानी होगी।
- इस तरह आप मार्केट में जलेबी के लिए एंट्री बैरियर क्रिएट कर देंगे और जब आपकी दुकान चल जाए तो दूसरी मिठाई भी बनाना शुरु कर दे।
2. किराना स्टोर बिज़नेस में मोनोपॉली कैसे क्रिएट करें
किराना स्टोर दो प्रकार के होते है।
एक जो साबुन, नमक, मिर्च, धनिया, तेल, शेम्पू, काली मिर्च और भी बहुत सारे आइटम रखते है। दुसरे जो सिर्फ तेल, 2 या 3 प्रकार की चीनी, 5 या अधिक प्रकार के चावल आदि रखते है। आप अपने क्षेत्र के हिसाब से दोनों में से कोई एक किराना स्टोर खोल सकते है
मोनोपॉली कैसे क्रिएट करें।
- किराने का सामान ताजा तथा बढ़िया होना चाहिए।
- मार्केट में गुड़ बहुत प्रकार का आता है लेकिन सब में मिलावट आती है आप बिना मिलावट वाला गुड़ रखे।
- अधिक से अधिक प्रकार के मसाले रखे। भारत के हर राज्य में अलग-अलग प्रकार के मसाले मिलते है। आप चाहे तो सिर्फ मसालों कीदुकान खोल सकते है।
- सामान की होम डिलीवरी कर सके तो वह भी करें। दुकान की साफ सफाई रखे।
- अगर आपके पास कोई सामान नही है तो कस्टमर को कहें कि अगर वह चाहे तो आप उसे सामान मंगवाकर दे सकते है। उसे यह ना कहें कि कहीं और से खरीद ले।
3. नाई की दुकान में मोनोपॉली कैसे क्रिएट करें
अगर आप नाई की दुकान खोलना चाहते है या पहले से है तो इस बिज़नेस में मोनोपॉली क्रिएट करने के बहुत तरीके है। जैसे
- आपको हर प्रकार की कटिंग करनी आनी चाहिए। युवाओ में कटिंग के नए नए फैशन चलते रहते है। इससे आप युवाओ को अपना रेगुलर ग्राहक बना सकते है।
- अपनी दुकान में कटिंग की नई-नई डिजाईन के पोस्टर लगा कर रखें।
- दुकान में टाइम पास करने के लिए मैगज़ीन रखे। जिससे कोई भी कस्टमर बोरियत महसूस ना करें।
- कटिंग के लिए एडवांस बुकिंग करें जिससे कस्टमर को ज्यादा इंतजार ना करना पड़े।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना की बिजनेस में मोनोपॉली कैसे बनाएं
इनके अलावा भी अगर आपको दिमाग में कोई नया तरीका आता है तो आप उसे भी अपने बिजनेस में अप्लाई कर सकते हैं।
बिजनेस में मोनोपॉली क्रिएट करने के कारण आप कंपटीशन से बाहर हो जाते हैं। मार्केट में आपका किसी के साथ कोई कंपटीशन नहीं रहता है।
क्योंकि आपका एक निश्चित कस्टमर होता है जो उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए सिर्फ आपके ही पास आएगा।
बिज़नेस में छोटे तथा बड़े दोनों प्रकार के प्रोडक्ट के लिए मोनोपॉली क्रिएट कि जा सकती है।
बिजनेस शुरू करने से पहले इन 5 बातों को कभी भी नजरअंदाज ना करें
NOC क्या होता है : NOC कैसे बनवाए
बिजनेस की मार्केटिंग करने के 14 तरीके
Google Map और Just Dial पर Free बिज़नेस रजिस्ट्रेशन कैसे करें
फ्रेंचाइजी क्या है – जिसको फ्रेंचाइजी मिली, लॉटरी लगी