Social मीडिया मैनेजर कैसे बने
इस गाइड में मैं आपको बताऊंगा कि Social मीडिया मैनेजर कैसे बने और कैसे आप एक Social मीडिया मैनेजर बनकर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
पिछले कुछ वर्षों में Social मीडिया ने बहुत तेजी से तरक्की की है। इसके साथ ही मार्केट में बहुत सारी नई जॉब्स भी क्रिएट हो गई हैं उनमें से ही एक जॉब है “Social मीडिया मैनेजर”
Social मीडिया मैनेजर का कार्य बड़े-बड़े बिजनेसमैन, सेलिब्रेटी तथा यूनिवर्सिटी के Social मीडिया अकाउंटस को मैनेज करना होता है।
आज के समय Social मीडिया मैनेजिंग का कार्य करने वाली बहुत सारी कंपनियां भी खुल गई है। लेकिन बहुत सारे बिजनेसमैन तथा सेलिब्रिटी अपना एक फुल टाइम Social मीडिया मैनेजर रखते हैं जो हमेशा उनके साथ रहता हैं।

Table of Contents
Social मीडिया मैनेजर क्या काम करता है
एक Social मीडिया मैनेजर अपने क्लाइंट के Social मीडिया अकाउंट (फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, LinkedIn, Youtube आदि को मैनेज करना होता है।
इन अकाउंट पर प्रतिदिन बहुत काम करने पड़ते हैं। जैसे
- पोस्ट लिखना तथा उसे समय के अनुसार शेड्यूल करना
- प्रचार के लिए Ads run करना
- Run किए गए Ads को एनालाइज करना
- फैंस के कमेंट का रिप्लाई करना
- Social मीडिया पर फॉलोअर्स को बढ़ाना
- बड़े-बड़े ब्रैंड की स्पॉन्सरशिप हासिल करना
Social मीडिया मैनेजर पैसे कैसे कमाते हैं
Social मीडिया मैनेजर जॉब दो प्रकार से की जा सकती है। एक तो Social मीडिया मैनेजिंग कंपनी के साथ जुड़कर, दूसरा खुद किसी क्लाइंट के साथ जुड़कर कार्य करना।
अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो आपको एक निश्चित सैलरी मिलती है।
लेकिन अगर आप सीधे क्लाइंट के साथ जुड़कर काम करते हैं तो खुद की सर्विस के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं।
Self-employed Social मीडिया मैनेजर पैकेज के हिसाब से अलग-अलग पैसे चार्ज करते है। जैसे

Social मीडिया मैनेजर बनने के लिए आवश्यक स्किल
Social मीडिया मैनेजर बनने के लिए निम्न स्किल कि जरुरत होती है।
1. कम्युनिकेशन
आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए क्योंकि कभी-कभी Social मीडिया मैनेजर को विदेशी क्लाइंट के साथ में कम्युनिकेट करना पड़ता है।
बड़े-बड़े ब्रांड से स्पॉन्सरशिप लेने के लिए उन्हें उन कंपनियों के मैनेजर से बात करनी पड़ती है।
2. राइटिंग
Social मीडिया मैनेजर में थोड़ी-बहुत राइटिंग स्किल भी होनी चाहिए। उसे ग्रामर का नॉलेज होना चाहिए क्योंकि उसे रोजाना Social मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करना पड़ता है।
3. क्रिएटिविटी
इस जॉब के लिए व्यक्ति का दिमाग क्रिएटिव होना चाहिए।
कमेंट पर रिप्लाई funny तरीके से करना चाहिए। वीडियो वायरल करने के तरीकों के बारे में पता होना चाहिए ताकि वह अपने क्लाइंट को बता सके कि उन्हें किस तरह का वीडियो बनाना चाहिए।
4. डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स
इस जॉब में सफल होने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का नॉलेज होना चाहिए। जैसे फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए, एक सफल ad कैंपेन कैसे चलाएं, कम खर्चे में ब्रांड को कैसे बड़ा करें, अधिक से अधिक लोगों को कैसे जोड़े आदि।
5. SEO
SEO का फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन होता है। किसी भी वीडियो, पोस्ट को organically सर्च रिजल्ट में लाने के लिए SEO किया जाता है।
SEO करने पर अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग या वीडियो को देखते हैं और उसके लिए आपको पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते।
6. ब्रांड डेवलपमेंट
किसी भी ब्रांड को बनाने के लिए दिमाग की जरूरत होती है। सही समय पर सही लोगों के पास उस ब्रांड को प्रमोट करना होता है। प्रोडक्ट के हिसाब से सही ऑडियंस को ढूंढना होता है।
Social मीडिया मैनेजर कैसे बने
Social मीडिया मैनेजर बनने के लिए आप ऑनलाइन कोर्स कर सकते है अथवा आप खुद ही फेसबुक, Instagram, Twitter, youtube पर अपना अकाउंट बना कर प्रैक्टिस कर सकते हैं।
अगर आपको Social मीडिया का नॉलेज है तो अब आपको खुद को प्रमोट करना पड़ेगा। मतलब आपको खुद को एक ब्रांड के रूप में पेश करना होगा। जैसे
1. अपनी वेबसाइट बनाए
सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट बनानी होगी। वर्डप्रेस पर आप सिर्फ 2 घंटे में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। उसके बाद आपको वेबसाइट पर खुद के प्लान तथा उनके प्राइस rate के बारे में जानकारी डालनी होगी।
अगर आप यह नहीं करना चाहते तो आप आगे वाले तरीके भी अपना सकते हैं।
2. खुद के Social मीडिया अकाउंट बनाएं।
सबसे पहले आपको खुद के Social मीडिया अकाउंट बनाने होंगे। उन पर फैन फॉलोइंग बढ़ानी होगी जिससे आपकी प्रोफाइल मजबूत बनेगी।
3. अप्लाई Social मीडिया मैनेजर जॉब
ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट है जहां आप Social मीडिया मैनेजर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे Upwork, Toptal, Freelancer, Craigslist, Guru, 99designs, Peopleperhour etc
अपने आसपास जो भी स्कूल कॉलेज है। जिनका Social मीडिया पर अकाउंट नहीं है उनके प्रिसिपल से जाकर मिले और Social मीडिया अकाउंट के फायदे बताए तथा आप उनकी किस प्रकार मदद कर सकते हैं यह भी बताएं।

Social मीडिया मैनेजर बनने के लिए क्वालिफिकेशन
Social मीडिया मैनेजर बनने के लिए किसी भी प्रकार की कोई डिग्री की जरूरत नहीं होती है, आपको बस काम करना आना चाहिए। ऑनलाइन बहुत सारे कोर्स हैं जहाँ आप Social मीडिया मैनेज करने के काम सीख सकते है।
Social मीडिया मैनेजर बनना कितना मुश्किल है
Social मीडिया मैनेजर बनना ज्यादा मुश्किल नहीं है। शुरुआत में आपको 3 महीने तक यह काम सीखना पड़ता है। उसके बाद उसी काम को बार-बार रिपीट करना होता है।
शुरुआत कैसे करें
वर्तमान में बहुत Social मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, youtube आदि।
शुरुआत में आपको आपकी पसंद के अनुसार किसी एक प्लेटफार्म पर काम करना सीखना पड़ेगा।
हर एक सोशल मीडिया अपने आप में बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। आप किसी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के एक्सपर्ट बनकर लाखो रुपए कमा सकते है।
Social मीडिया मैनेजर की Income
3 साल से अधिक अनुभव वाला Social मीडिया मैनेजर महीने के औसतन 1 से 2 लाख रुपए कमा सकता है।
बड़े-बड़े शहरों में इससे भी अधिक कमाई की जा सकती है क्योंकि वहां कंपनियां ज्यादा प्रचार करती हैं।
अगर आपके पास अच्छे क्लाइंट है मतलब कि अगर आप बड़ी-बड़ी कंपनियों की Social मीडिया को हैंडल करते हैं तो आप उससे भी अधिक पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस गाइड में अपने जाना कि Social मीडिया मैनेजर कैसे बने Social मीडिया दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और इस जॉब कि काफी डिमांड है।
सभी लोग Social मीडिया चलाते है लेकिन बहुत ही कम लोग जानते है कि इससे पैसे किस प्रकार कमाए जा सकते है।
Online वीडियो कोर्स बनाकर पैसे कमाए