चलता फिरता किराना स्टोर बिजनेस
चलता फिरता किराना स्टोर बिजनेस : शहर में रहने वाले लोगों के पास अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाले सामान को खरीदने का भी टाइम नहीं होता है।
क्योंकि ज्यादातर फैमिली में पति-पत्नी दोनों काम पर जाते हैं और उन्हें सप्ताह में केवल 1 दिन की छुट्टी मिलती है।
उस दिन भी उनको घर का सामान खरीदने तथा शॉपिंग करने ना चाहते हुए भी बाहर जाना पड़ता है।
सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी में सभी लोग घर पर रहना पसंद करते हैं। क्योंकि मार्केट जाकर आने में 4 से 5 घंटे का समय आराम से लग जाता है।
इसलिए गाड़ी में किराना स्टोर का सामान बेचना (जैसे चाय, चीनी, चावल, दाल, शक्कर,मीर्च, नमक और भी बहुत सारे आइटम) बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि लोगों को इसकी जरूरत है।
ऐसा करके आप उनके 3 से 4 घंटे आराम से बचा सकते हैं।
Table of Contents
चलता फिरता किराना स्टोर बिजनेस शुरू करने के लिए क्या-क्या व्यवस्था करनी होगी।
सबसे पहले आपके पास एक गाड़ी होनी चाहिए गाड़ी ऐसी होनी चाहिए जिसमे पीछे सामान लोड कर सके जैसे pick up और लोडिंग ट्रक आदि।
अगर आपके पास खुद की गाड़ी नहीं है तो आप किराये पर भी ले सकते हैं। अथवा खुद खरीद सकते हैं क्योंकि यह बिजनेस घाटे वाला नहीं है और लंबे समय तक चलने वाला है ।
सबसे पहले आपको मार्केट में सभी जगह जाकर पता करना होगा कि लोग कौन-कौन से सामान ज्यादा मात्रा में खरीदते हैं और ऐसा सामान जो हर घर में जरूरी होता है।
क्योंकि ऐसे सामान के बिकने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं।
अधिक बिकने वाले सामान की रेट के बारे में मार्केट में सभी जगह पता करें तथा जो सामान जहाँ सस्ता मिलता है आपको वही से खरीदना है।
अगर एक आदमी 30 रुपए का समान 40 में बेचता है और दूसरा आदमी वही सामान 28 रुपए में खरीद का 40 रुपए में बेचता है तो उसका फायदा ज्यादा होगा। इसलिए सामान वही से ख़रीदे जहाँ सस्ता मिलता है।
गाड़ी में सामान रखने के लिए आपको पार्टीशन बनवाने होंगे ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि आप अधिक से अधिक सामान रख सकें तथा उसको आसानी से बाहर निकाल सकें।
प्लास्टिक तथा लकड़ी के खाँचे बनवाये (सामान की साइज़ तथा केपेसिटी के हिसाब) तथा उन्हें रस्सी से बांधकर स्थिर कर दें।
फिर उसमें सिस्टेमेटिक ढंग से सामान को सेट कर ले।
अब हम बताएँगे कि आगे क्या करें इस समान को कैसे बेचना शुरू करें।
चलता-फिरता किराना स्टोर की मार्केटिंग कैसे करें
सबसे पहले तो आप अपने चलते-फिरते किराना स्टोर का नाम निर्धारित करें
अपनी गाड़ी के बाहर किराना स्टोर का नाम तथा अपना फोन नंबर दोनो लिखवा ले।
आपको किराना स्टोर का नाम तथा अपना फोन नंबर इसलिए लिखवाना है। जिससे आप जहां से भी गुजरे लोग आपकी गाड़ी नोटिस करें तथा आप की मार्केटिंग अपने आप हो जाए।
गाड़ी पर फ़ोन नंबर होने से हो सकता है कि लोग आपके नंबर नोट कर ले और बाद में आपको फोन पर कांटेक्ट कर सके।
आप सप्ताह के दिनों को एरिया के हिसाब से बांट दें जैसे सोमवार को आदर्श कॉलोनी, मंगलवार को शिव कॉलोनी, बुधवार को इंदिरा नगर आदि और यह सब अपनी गाड़ी पर प्रिंट करवाएं।
इससे लोगों को पता रहेगा कि किस दिन और किस टाइम पर आपकी आएगी जिससे लोग अपना टाइम टेबल सेट कर लेंगे और आपके आने का इंतजार करेंगे।
अपनी गाड़ी को आपको पूरी कॉलोनी में हर जगह घुमाने की जरूरत नहीं है। कोई ऐसी जगह जो कॉलोनी के बीच हो वहां पर गाड़ी खड़ी कर दे।
वहां आस-पास के लोग आए तो उनसे कहे कि गाड़ी हमेशा यही पर खड़ी होगी
इससे आपका गाड़ी का फ्यूल बचेगा और लोगों को घर के बाहर खड़े रहना नहीं पड़ेगा।
अपनी गाड़ी पर कोई स्पेसिफिक गाना बजाये या कोई ऐसा हॉर्न जो अलग हो जिससे आप लोगों को आगाह कर सके कि गाड़ी आ चुकी है।
हॉर्न या गाना बजाने से लोग अपने आप समझ जाएंगे कि किराना वाली गाड़ी आ गई है।
आप अपने शहर के रेडियो या न्यूज़ पेपर में इश्तिहार दे सकते हैं। जिससे लोगों को आपके बारे में पता चलेगा।
किराना स्टोर में किन बातो का ध्यान दे
गाड़ी में बच्चों के लिए चॉकलेट भी रखे ताकि बच्चे भी आपके पास आकर चॉकलेट खरीद सके।
आप जो भी सामान बेच रहे हैं उसका प्राइस मार्केट में जितना है। उससे ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा लोग आपसे सामान नहीं खरीदेंगे और वो दुबारा आप से सामान ख़रीदे इसकी संभावना कम हो जाएगी।
जब आप मार्केट के भाव से ही सामान बेचेंगे तो लोग सोचेंगे कि यही सामान मार्केट में भी इतने का ही मिलता है तो हम मार्केट क्यों जाये इस कारण उनके सामान खरीदने के चान्सेस बढ़ जायेंगे।
कभी भी किसी भी चीज पर ज्यादा मुनाफा कमाने ना सोचे सामान को कम से कम दाम पर खरीदे और मार्केट के भाव पर ही बेचे।
लोगों के साथ विनम्र व्यवहार से पेश आएं तथा उनके साथ मेलजोल बढ़ाने का सोचे।
लोगों के साथ अच्छा व्यवहार ही लोगों के दिलों में आपके प्रति विश्वास पैदा करेगा आपके व्यवहार की वजह से ही लोग आपके पास बार-बार आना चाहेंगे।
सामान हमेशा नया तथा फ्रेश ही खरीदे अगर सामान पुराना होगा तो लोगों को एक बार यूज करते ही पता चल जाएगा ऐसे में लोगों पर आपका गलत प्रभाव पड़ेगा फिर उनका विश्वास जीतना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
गाड़ी को साफ सुथरा रखें गाड़ी में कीड़े मकोड़े का ध्यान रखें।
अगर आप कुछ दिन के लिए छुट्टी जा रहे हैं तो लोगों को पहले ही बता दे। जिससे हो सकता है कि वो लोग अधिक समान खरीद ले और उन लोगो को आपका इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
प्रत्येक कॉलोनी में हमेशा ऐसे टाइम पर जाये जब सभी लोग घर पर मौजूद हो।
अगर आप किसी ऐसे कॉलोनी में जा रहे हैं जहां पति और पत्नी दोनों काम पर जाते हैं तो उस कॉलोनी में शाम के 6 से 7 बजे के बाद ही जाए जब वह लोग घर पर काम से वापस आ जाये।
जिस कॉलोनी में ज्यादातर हाउसवाइफ रहती है उस कॉलोनी में दिन में भी जा सकते हैं। कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। क्योंकि घर पर सामान खरीदने के लिए औरतें उपलब्ध रहेंगी।
1000 बिज़नेस आइडिया में एक बिज़नेस है चलता फिरता किराना स्टोर बिजनेस इस बिज़नेस को कैसे शुरू करे और कैसे इस बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें इन सब बातो की जानकारी दी है।
डेयरी फार्म बिजनेस – पहले दिन से कमाई शुरु