वस्त्र सिलाई बिज़नेस कैसे शुरु करें

वस्त्र सिलाई बिज़नेस कैसे शुरु करें : यह बिज़नेस महिला तथा पुरुष दोनों के लिए ही है।  आजकल रेडिमेंट का जमाना है लड़के लड़कियों के सारे प्रकार के कपड़े रेडीमेंट मिलते हैं। लेकिन फिर भी शादी और किसी प्रोग्राम में खुद के कपडे भी सिलवाते है।

 लड़के लड़कियों ड्रेस मार्केट से खरीदते है लेकिन उन्हें भी ड्रेस की फिटिंग करवानी पड़ती है। जैसे सलवार, सूट, ब्लाउज, पेटिकोट आदि। 

वस्त्र सिलाई बिजनेस

वस्त्र सिलाई बिजनेस लंबे समय तक चलने वाला बिज़नेस है और बहुत अच्छी आमदनी भी कर सकते है। क्योंकि कपड़े खरीदना कभी बंद नहीं होगा।

इस बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। इसकी शुरुआत आप अपने घर से ही कर सकते हैं।

आपको अपने आस-पड़ोस के घरों में ही ग्राहक मिल जाएंगे।

शादियों के सीजन में इसकी डिमांड और भी बढ़ जाती है। उस समय आप अच्छी आमदनी कर सकते हैं।

 इस बिजनेस में आप अपने हिसाब से चाहे जीतने घंटे काम कर सकते हैं। आप पर किसी का कोई प्रेसर नहीं होता है।

वस्त्र सिलाई करना कहां से सीखे

हर शहर में सिलाई सिखाने वाले सेंटर खुल गए हैं जो ज्यादा फीस भी नहीं लेते हैं।

 5 से 6 महीने में आप हर प्रकार के सूट, सलवार, ब्लाउज, पेंट, शर्ट, कोट आदि की सिलाई करना सीख सकते हैं।

घर पर भी सिलाई मशीन खरीदे और उस पर प्रैक्टिस करें।

वस्त्र सिलाई बिजनेस

 पहले अपने घर वालों के कपड़ों की सिलाई करें जब आपमें कॉन्फिडेंस आ जाए तो दूसरे के कपडे सिलना शुरू करें।

कपडे की सिलाई करने से भी ज्यादा जरूरी होता है कपड़ों की कटिंग करना और कपड़ों का माप लेना यही सबसे मुश्किल काम होता है।

कपड़ों की कटिंग सही नहीं होगी तो आप कितनी भी अच्छी सिलाई कर ले कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपकी बनाई हुई ड्रेस ख़राब ही होनी है।

 कपड़ों की कटिंग करने से पहले आप शुरुआत में अख़बार को काटने की प्रैक्टिस करे।

 यूट्यूब पर वीडियो देख कर आप भिन्न भिन्न प्रकार नेक डिजाइन तथा अन्य डिज़ाइन सीख सकते हैं।

जिस व्यक्ति के लिए आप ड्रेस सील रहे है। उसके कपडे का सही माप लेना सबसे ज्यादा जरुरी है।

वस्त्र सिलाई बिज़नेस कैसे शुरु करें

 आपके पास एक अच्छी सिलाई मशीन होनी चाहिए।

 बैठने के लिए आराम दायक कुर्सी होनी चाहिए क्योंकि आपको दिन में बहुत घंटे उस पर बैठना पड़ेगा।

 अगर आप अपने मोहल्ले में बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने घर का कोई भी एक कमरा यूज कर सकते हैं। अलग से कोई दुकान किराए पर लेने की जरूरत नहीं है।

वस्त्र सिलाई बिजनेस idea

 लेकिन अगर आप अपने पास के मार्केट में अपना बिजनेस करना चाहते हैं जो आपके घर से दूर है तो फिर आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी।

सबसे पहले अपने आस-पड़ोस तथा अपने परिवार के लोगों के कपड़ों की सिलाई करना शुरू करें।

 मार्केटिंग कैसे करें

अगर आप अपने मोल्हले में काम करना चाहते हैं तो सभी को यह पता होना भी जरूरी है कि आपने सिलाई बिज़नेस स्टार्ट किया है।

आपको अपने वस्त्र सिलाई बिजनेस का नाम सोचना होगा तथा घर के द्वार पर एक पोस्टर लगाना होगा जिससे आने जाने वाले लोगों को भी इसके बारे में पता चल जाये। 

अपने मोहल्ले में पोस्टर छपवा कर बाँट दीजिए।

सोशल मीडिया पर भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

कुछ पर्चे छपवाकर अपने मोह्हले में बाँट दे।

सिलाई बिजनेस में आने वाली परेशानियाँ

शादियों के सीजन में आपके पास काम अधिक आने लगेगा और आप किसी को मना नहीं कर सकते क्योंकि आपका कस्टमर कही और चला जायेगा।

इसलिए आपको कम समय में ज्यादा काम करना पड़ेगा तथा समय पर ड्रेस तैयार करनी होगी।

अगर किसी ड्रेस की फिटिंग आपसे ख़राब हो जाती है तो आपको उसका हर्जाना भी चुकाना पड़ सकता है।  

वस्त्र सिलाई बिज़नेस में कॉम्पिटिशन को कैसे बीट करे

आज के समय में हर आपको बहुत सारे लोग मिल जायेंगे जो एक ही बिज़नेस कर रहे है इसलिए सबको लगता है कि कॉम्पिटशन बढ़ गया है।

लेकिन सच तो यह है कि आज के समय मार्केट में कही भी कोई कॉम्पिटशन नहीं है।

कॉम्पिटशन को हराने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है अपना काम ईमानदारी से करना।

अगर आपका काम अच्छा होगा तो लोग दुबारा आप ही के पास आएंगे कही और नहीं जायेंगे।

सिलाई बिज़नेस में मुनाफा

इस बिज़नेस में सिर्फ मुनाफा ही मुनाफा है कोई नुकसान नहीं है क्योंकि आपको सिर्फ सुई और धागा खरीदना है और कुछ नहीं।

मार्केट में एक ड्रेस की सिलाई का रेट 500 से 800 रुपए है। अगर आप रोज एक ड्रेस भी सिलती है तो आप महीने के कम से कम 18,000 से 20,000 तक कमा सकते है।

1000 बिज़नेस आइडिया में वस्त्र सिलाई बिजनेस भी एक जबरदस्त आइडिया है इस बिज़नेस को महिला तथा पुरुषो दोनों अपने घर से ही कर सकते है

डेयरी फार्म बिजनेस – पहले दिन से कमाई शुरु

मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस

कैटरिंग बिजनेस आइडिया सालाना 10 लाख से अधिक की कमाई

ड्राई क्लीनिंग बिजनेस आइडिया

कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस आइडिया

चलता फिरता किराना स्टोर बिजनेस

डांस क्लास बिज़नेस कैसे शुरु करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *