खिलौना शॉप बिजनेस : मुनाफा ही मुनाफा
बच्चों को खिलौने बहुत पसंद है। इस कारण खिलौना शॉप बिजनेस बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। आज के समय दुनिया भर में तरह-तरह के खिलौने बनते हैं।
यह खिलौने बच्चों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। छोटे बच्चों के लिए खिलौने सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि खेल-खेल में पढ़ाई करने के लिए भी काम में लिए जाते हैं।
Table of Contents
खिलौना शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें
बच्चों में खिलौनों की पसंद अलग-अलग होती है यह देश तथा समुदाय के आधार पर बदलती रहती है।
यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको थोड़ी रिसर्च करनी होगी। आप जिस देश तथा राज्य में रहते हैं वहां आपको अपने क्षेत्रीय स्तर पर यह पता करना होगा कि वहां के बच्चे किस प्रकार के खिलौने ज्यादा पसंद करते हैं।
आजकल लकड़ी, मिट्टी, प्लास्टिक तथा कपड़े के खिलौने बनाए जाते हैं। आप अपने शहर में स्थित खिलौनों की दुकान में जाकर देखें कि वहां कौन-कौन से तथा किस प्रकार के खिलौने रखे हैं तथा यह भी पता करें कि कौन से खिलौने ज्यादा बिकते हैं।
आजकल बैटरी तथा रिमोट वाले खिलौने भी आने लगे हैं। जिनकी भी मार्केट में काफी डिमांड रहती है।
खिलौने की दुकान कहां खोलें
खिलौने की दुकान उस जगह पर खोलें जहां बच्चे अपने माता-पिता के साथ आते-जाते हैं क्योंकि बच्चे खुद खिलौने नहीं खरीदते, जब वे अपने माता-पिता के साथ होते हैं तभी खिलौने खरीदते हैं।
इसके लिए आप मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार में भीड़भाड़ वाला इलाका, स्कूल के पास, बच्चों की हॉस्पिटल के पास, बच्चों की हेयर सैलून के पास आदि जगह दुकान खोल सकते हैं।
इन सभी जगह पर खिलौने की दुकान खोलना फायदेमंद साबित होगा।
इस बिजनेस को शुरू करने में लागत
यह बिजनेस आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं जब आप थोक में खिलौने खरीदते हैं तो खिलौने बहुत सस्ते आते हैं।
आप 10,000 से 30,000 रुपए में में अपनी अच्छी खासी दुकान तैयार कर सकते हैं।
शुरुआत में आपको दुकान की ज्यादा डेकोरेशन करने कि जरुरत नही हैं। जब आपको इस बिजनेस में मुनाफा होना शुरू हो जाए तब आप इन सब चीजों पर खर्चा कर सकते हैं।
इस बिजनेस में फ्रेंचाइजी
खिलौना बिजनेस में कुछ कंपनी है जो अपनी फ्रेंचाइजी भी देते हैं।
पढ़े : फ्रेंचाइजी क्या होती है नए बिजनेसमैन के लिए यह कैसे फायदेमंद है
1. T Toys Bazar Pvt Ltd से आप फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। यह कंपनी आपको नए-नए तथा बच्चों की पसंद के हिसाब से खिलौने उपलब्ध करवाती है।
2. एक अन्य कंपनी है khilonewala (खिलौनेवाला) आप इस कंपनी की भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं यह कंपनी खिलौने किराए पर भी देती है।
खिलौना कहां से खरीदें
प्रत्येक शहर में एक स्थान ऐसा होता है जहां होलसेल में खिलौने मिलते हैं इसके लिए आप गूगल अथवा यूट्यूब पर भी सर्च कर सकते हैं।
जैसे wholesale toys market in delhi, Mumbai आदि
होलसेल में खिलौने देश की राजधानी दिल्ली के सदर बाजार में आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा आप Indiamart, Alibaba तथा Aliexpress पर भी सर्च कर सकते हैं। इन साइट्स पर सभी प्रकार का सामान होलसेल में मिलता है।
इस बिजनेस से कमाई करने के अन्य तरीके
एक बिज़नेस से कमाई करने के बहुत सारे तरीके होते हैं। चलिए मैं आपको एक-एक करके इन सभी तरीकों के बारे में बताता हूं।
1. किराए पर खिलौने देकर
आप जिस शहर में रहते हैं वहां रोज किसी न किसी बच्चे का जन्मदिन अवश्य होता है।
जन्मदिन पर आप कुछ खिलौनो का विशेष पैकेज तैयार कर सकते हैं जिसे आप कुछ घंटे के लिए किराए पर दे सकते हैं।
छोटे बच्चों को मिक्की माउस Air Balloon काफी पसंद होता है जिस पर खेलकर के बच्चे बर्थडे पार्टी में मौज मस्ती कर सकते हैं।
मिकी माउस Air Balloon के लिए आप एक हेल्पर भी रख सकते हैं। जो इसे पार्टी स्थल पर ले जाकर सेट करेगा और वापस ले आएगा।
मिकी माउस Air Balloon की कीमत 50,000 से 1 लाख के बीच होती है।
2. यूट्यूब के द्वारा इनकम
माता-पिता महंगे खिलौने खरीदने से पहले यूट्यूब पर उसके रिव्यु चेक करते हैं अगर उन्हें खिलौना अच्छा लगता है तो ही खरीदते हैं।
आप अपनी दुकान में रखे सभी खिलौनो का रिव्यु वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।
आप अपना चेहरा दिखाए बिना भी वीडियो बना सकते हैं। यूट्यूब पर आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हैं।
3. फेसबुक पेज के द्वारा इनकम
आप जो वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं वही वीडियो फेसबुक पर अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं। फेसबुक पेज को भी मोनेटाइज किया जा सकता है।
4. ऑनलाइन खिलौने बेचकर
बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से खिलौने ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं। आप भी अपना फ्री अकाउंट बनाकर अमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट पर खिलौने बेच सकते हैं।
जब आपका प्रोडक्ट बिकता है तो कुछ कमीशन आपको शॉपिंग साइट को देना पड़ता है।
इस बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें
आपको अपने क्षेत्र के अखबार, फेसबुक, व्हाट्सएप, Just Dial तथा गूगल मैप के द्वारा मार्केटिंग करनी होगी।
खिलौना शॉप बिजनेस में मुनाफा
खिलौना बिजनेस में काफी मुनाफा है एक खिलौने पर आप 50 से ₹100 तक कमा सकते हैं। अगर आप हर दिन के 10 खिलौने भी बेचते हैं तो महीने के 30,000 रुपए कमा सकते हैं।
रोजाना काफी संख्या में खिलौने बिकते हैं। रोज किसी न किसी बच्चे का जन्मदिन होता ही है। अगर आप की दुकान अच्छी चलती है तो एक महीने में आप एक लाख से अधिक की कमाई भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
खिलौना शॉप बिजनेस बहुत ही सफल बिजनेस साबित हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपको पूरी मेहनत करनी होगी।
शुरुआत में थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है लेकिन बाद में आप इससे सफलतापूर्वक मुनाफा कमा सकते हैं।
उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको यह बिजनेस शुरू करने में मदद करेगी।
Wedding फोटोग्राफी बिजनेस शुरु करने के लिए Guide
रेडीमेड गारमेंट शॉप बिज़नेस : एक सफल बिज़नेस
मोबाइल रिपेयरिंग शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें
बेकरी शॉप बिजनेस कैसे शुरु करें
स्टेशनरी शॉप बिज़नेस : सालभर डिमांड वाला बिज़नेस