रेडीमेड गारमेंट शॉप बिज़नेस : एक सफल बिज़नेस

वर्तमान में रेडीमेड गारमेंट का चलन काफी बढ़ गया है। हर कोई रेडिमेंट कपड़े पहनना चाहता है। इसलिए रेडीमेड गारमेंट शॉप बिज़नेस काफी फायदे वाला बिज़नेस है।

इस बिज़नेस में सफल होने का एक ही फार्मूला है कि आप सबसे यूनिक डिजाइन तथा अच्छी क्वालिटी के कपड़े ही अपनी दुकान में रखें।

अब मैं आपको बताता हूं कि इस बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा।

रेडीमेड गारमेंट शॉप बिज़नेस कैसे शुरु करें

यह बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको अपना Niche सिलेक्ट करना होगा। मतलब कि आप किस तरह के कपड़े बेचना चाहते हैं।

नीचे दी गई Niche केटेगरी में से आप अपनी पसंद का Niche चुने।

  1. महिलाओं के कपड़े : साड़ी, सलवार, सूट आदि।
  2. पुरुषों के कपड़े : सूट, शर्ट, कोट, पैंट, जैकेट, ट्राउजर आदि।
  3. Women कैजुअल : शर्ट, जींस, टीशर्ट आदि।
  4. शादी के लिए कपड़े : साड़ी, शेरवानी, लहंगा आदि।
  5. स्पोर्ट्स कपड़े : जर्सी, स्विमसूट, शॉर्ट्स आदि।
  6. Mens कैजुअल : पेंट, जींस, टीशर्ट, आदि।
  7. सर्दियों के लिए कपड़े : स्वेटर, शॉल, टोपी आदि।  
  8. बच्चों के कपड़े : टीशर्ट, पैंट, टॉप, स्कर्ट आदि।

सभी प्रकार के रेडीमेड कपड़ों की मार्केट में काफी डिमांड रहती है। आपको अपने शहर के हिसाब से अपना Niche सेलेक्ट करना होगा।

Niche सेलेक्ट करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें

  • आप जिस जगह अपनी शॉप खोलना चाहते हैं वहां लड़के तथा लड़कियों में से किसकी जनसंख्या ज्यादा है।
  • आपके शहर में किस प्रकार के कपड़े ज्यादा पहने जाते हैं।
  • जो कपड़े आपके शहर में कम मिलते हैं आप उनकी भी दुकान खोल सकते हैं।
गारमेंट

दुकान खोलने के लिए सही जगह

इस बिज़नेस के लिए आप अपनी दुकान मुख्य बाजार या कॉलेज के पास खोल सकते हैं।

इसके लिए आपको मार्केट में जाकर थोड़ी रिसर्च करनी पड़ेगी कि कहां पर अधिक भीड़ रहती है।

इस बिज़नेस में ध्यान रखने योग्य बातें

आपका कपड़ा अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए।

कपड़ा खरीदने से पहले आप उसे खुद भी यूज करके देख सकते हैं।

कपड़े का रंग नहीं उड़ना चाहिए। अगर रंग उड़ जाएगा तो कस्टमर दोबारा आपकी दुकान पर नहीं आएगा।

गर्मी तथा सर्दी में अलग-अलग प्रकार के कपड़े पहने जाते हैं। इसलिए सर्दी या गर्मी आने से पहले ही स्टॉक खरीद कर तैयार रखें क्योंकि सीजन की शुरूआत में कपड़े अधिक बिकते हैं।

जरूरत से ज्यादा स्टॉक ना रखें।

कपड़े उसी डीलर से खरीदें जो कपड़े ना बिकने पर वापस ले ले। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

लेडीस कपड़ों की फैशन बहुत जल्दी बदलती है इसलिए लेडीस कपड़ों का स्टॉक कम रखें।

कपड़ों की कीमत पहले से ही निर्धारित करके रखें। अगर ज्यादा मोलभाव करके बेचेंगे तो कस्टमर आपकी दुकान पर आने से बचेगा। इसलिए फिक्स रेट पर ही कपड़े बेचे।

रेडीमेड गारमेंट

इस बिज़नेस के लिए अनुभव

यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको Sales का थोड़ा बहुत अनुभव होना चाहिए।

आपको ग्राहक को इम्प्रेस करना आना चाहिए।

एक कहावत है कि “एक अच्छा सेल्समेन गंजे आदमी को भी कंघी बेच सकता है।“

एक कहावत है कि “एक अच्छा सेल्समेन गंजे आदमी को भी कंघी बेच सकता है।“

अनुभव लेने के लिए आप किसी रेडिमेंट कपड़े की शॉप पर 1 साल के लिए काम कर सकते हैं। इससे आपको कपड़ों की भी पहचान हो जाएगी जैसे सूती, कॉटन आदि।

स्टाफ कैसे सेलेक्ट करें

आपको अपनी दुकान पर शुरू से ही दो हेल्पर की जरूरत पड़ेगी। आप अकेले दुकान को नहीं संभाल सकते।

आपको थोड़ा एक्सपीरियंस वाला स्टाफ सेलेक्ट करना पड़ेगा।

स्टाफ को सेल्लिंग का थोड़ा बहुत ज्ञान होना चाहिए।

इसके लिए आप न्यूज़ पेपर में विज्ञापन देकर भी स्टाफ हायर कर सकते हैं।

शुरुआत में एक स्टाफ की तनख्वाह 5000 से 7000 रुपए होती है।

इस बिज़नेस को शुरू करने में खर्चा

यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको 1 से 2 लाख का खर्चा करना पड़ेगा।

आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी। उसमें कपड़े रखने के लिए पार्टीशन भी बनवाना होगा।

थोड़ा बहुत खर्चा आपको मार्केटिंग के लिए भी करना होगा।

मार्केटिंग कैसे करें

रेडीमेड गारमेंट शॉप बिज़नेस के लिए आपको अपने क्षेत्रीय स्तर पर ही मार्केटिंग करनी होगी।

इसके लिए निम्न तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. न्यूज़पेपर

मार्केटिंग के लिए न्यूज़पेपर बहुत ही बढ़िया तरीका है।

इसके द्वारा आप अपने शहर के हर घर तक अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं तथा मार्केटिंग का यह तरीका ज्यादा महंगा नहीं है।

2. पोस्टर के द्वारा मार्केटिंग

सड़क के किनारे तथा खंभों पर बहुत सारे पोस्टर लगे होते हैं। आप भी अपनी दुकान के नाम का पोस्टर लगवा सकते हैं।

फायदा

यह लंबे समय तक एक ही स्थान पर रहता है। जिस कारण लोगों की नज़र बार-बार इस पर पड़ेगी।

3. गूगल मैप तथा Justdial के द्वारा

आप अपनी दुकान को फ्री में गूगल मैप तथा Justdial पर रजिस्टर कर सकते हैं।

पढ़े : गूगल मैप तथा Justdial पर दुकान का Free रजिस्ट्रेशन कैसे करें

किसी भी बिज़नेस की मार्केटिंग करने के बहुत सारे तरीके होते हैं।

पढ़े : किसी भी बिज़नेस कि मार्केटिंग करने के 14 तरीके

इस बिज़नेस के फायदे

रेडीमेड गारमेंट की हमेशा मार्केट में डिमांड रहती है भारत में साल भर में अनेक त्यौहार आते हैं तथा लाखों शादियां होती हैं। ऐसे मौकों पर प्रत्येक आदमी नए कपड़े जरूर खरीदता है।

अगर आप सही से मार्केटिंग करते हैं तो आप इस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

कपड़े कहां से खरीदें

इस बिज़नेस के लिए आपको बल्क में सामान खरीदना पड़ता है कम से कम 40 हजार से 50 हज़ार का सामान एक साथ खरीदना पड़ता है।

कपड़ों के लिए होलसेल मार्केट दिल्ली तथा गुजरात में लगते हैं आप वहां से बहुत ही कम पैसों में कपड़े खरीदकर महंगे बेच सकते हैं।

इस बिज़नेस में मुनाफा

इस बिज़नेस में काफी मुनाफा है लेडीस कपड़ों में प्रत्येक ड्रेस को आप 50% मार्जिन के साथ बेच सकते हैं।

उदाहरण अगर आपको एक एड्रेस 1000 रुपए में खरीदते हैं तो आप उसे आराम से 1500 रुपए में बेच सकते हैं।

अगर आप 1 दिन में कम से कम 10 ड्रेस भी बेचते हैं तो प्रतिदिन ₹5000 कमा सकते हैं और 1 महीने के 1.5 लाख रुपए।  

बिजली का बिल, दुकान का किराया आदि खर्चे निकालकर आप आराम से 1 लाख से की बचत हर महीने कर सकते हैं।

निकर्ष

रेडीमेड गारमेंट शॉप बिज़नेस बहुत ही फायदे वाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस में सफल होने के लिए सही जगह तथा सही कपड़े का चुनाव बहुत महतवपूर्ण है।

जितना सस्ता आप कपडा खरीदेंगे उतना ही अधिक मुनाफ कमा सकते है।   

Wedding फोटोग्राफी बिजनेस शुरु करने के लिए Guide

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें

खिलौना शॉप बिजनेस : मुनाफा ही मुनाफा

बेकरी शॉप बिजनेस कैसे शुरु करें

स्टेशनरी शॉप बिज़नेस : सालभर डिमांड वाला बिज़नेस

डेयरी फार्म बिजनेस – पहले दिन से कमाई शुरु

मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *